Shiv Dixit   (Shiv ki Duniya)
792 Followers · 20 Following

read more
Joined 19 July 2020


read more
Joined 19 July 2020
4 DEC 2023 AT 20:54

हमारे हाथ में हैं सब कुछ
हमें हैं अपने रिश्ते को बचाना
वक्त है सबके पास एक समान ही
अब सोचो कैसे हैं इस रिश्ते को बचाना।

-


1 NOV 2023 AT 17:44

कुछ सवालों के जवाब हमें मिलते नहीं
तुम ख्वाबों में भी हमें मिलते नहीं
चाहते तुम्हें हम कितना हैं पता हैं न
तुम्हारे सिवा किसी की चाहत करते भी नहीं।

-


23 AUG 2023 AT 10:16

आइने के सामने अब
मेरी बात नहीं होती,
तुमसे भी अब मेरी
मुलाकात नहीं होती।
तुम मेरी हो कहता
रहता मैं पूरी दुनिया से,
जाना अब तुमसे भी
मेरी बात नहीं होती।

-


10 AUG 2023 AT 0:36

बस तुम्हारे इतना ही करीब रहना हैं
जितना करीब कोई और रह न सके।

-


10 NOV 2022 AT 23:23

आइने के आगे कभी न मेरी जुबान बंद होती
औरो के आगे कभी न मेरी जुबान खुलती
पास तो है मेरे सब पर उनमें न तुम होती
अगर होती भी पास तो शायद मेरी न होती।

-


8 NOV 2022 AT 0:24

वक्त ने भी देखो क्या हसीन सितम किया हैं
तुम्हारी हँसी को किसी और ने उजागर किया हैं
कभी सोचता हूँ जो हुआ सो हुआ अच्छा हुआ
फिर अगले पल सोचता मेरे साथ ये क्या हुआ
नाराज़गी तुम पर यार करे भी तो कैसे करे
तुम तो मोहब्बत हो तुमसे क्या ही शिकवा करे

-


31 OCT 2022 AT 22:41

किस कदर इंतज़ार में हूँ कभी तो ख्याल आयेगा
जब सोचोगी तो तुम्हें रोना भी बेहिसाब आयेगा
मेरी तो एक रात भी नहीं गुजरती तुम्हें सोचे बिना
न जाने कैसे गुजार रही अपनी जिंदगी तुम मेरे बिना।

-


8 JUN 2022 AT 15:20

व्यापार करना तो बस एक बहाना था
असल में अपनी बंदी का दिल चुराना था
हमनें तो खूब प्यार किया खूब व्यापार किया
सबने खुद को बर्बाद किया हमने आबाद किया।

-


5 JUN 2022 AT 15:37

रूठी होगी तो तुमको मना जाऊँगा
हर बात पर तुम पर प्यार जता जाऊँगा
बस अगली बार मरने का नाम लिया
कान के नीचे दो थप्पड़ लगा जाऊँगा।

-


28 APR 2022 AT 2:11

आओ तुम्हारे लिए कुछ शब्द लिख दूँ
इतना की तुम पर एक किताब लिख दूँ
मेरी जिंदगी का हर लम्हा बस तुमसे हैं
पन्ने कम पढ़ेंगे शायद मैं इतना लिख दूँ।

-


Fetching Shiv Dixit Quotes