हमारे हाथ में हैं सब कुछ
हमें हैं अपने रिश्ते को बचाना
वक्त है सबके पास एक समान ही
अब सोचो कैसे हैं इस रिश्ते को बचाना।-
सनातनी हिंदू
ब्राह्मण
जिसको अपने हिंदू होने पर शर्म हो
वो मे... read more
कुछ सवालों के जवाब हमें मिलते नहीं
तुम ख्वाबों में भी हमें मिलते नहीं
चाहते तुम्हें हम कितना हैं पता हैं न
तुम्हारे सिवा किसी की चाहत करते भी नहीं।-
आइने के सामने अब
मेरी बात नहीं होती,
तुमसे भी अब मेरी
मुलाकात नहीं होती।
तुम मेरी हो कहता
रहता मैं पूरी दुनिया से,
जाना अब तुमसे भी
मेरी बात नहीं होती।-
आइने के आगे कभी न मेरी जुबान बंद होती
औरो के आगे कभी न मेरी जुबान खुलती
पास तो है मेरे सब पर उनमें न तुम होती
अगर होती भी पास तो शायद मेरी न होती।-
वक्त ने भी देखो क्या हसीन सितम किया हैं
तुम्हारी हँसी को किसी और ने उजागर किया हैं
कभी सोचता हूँ जो हुआ सो हुआ अच्छा हुआ
फिर अगले पल सोचता मेरे साथ ये क्या हुआ
नाराज़गी तुम पर यार करे भी तो कैसे करे
तुम तो मोहब्बत हो तुमसे क्या ही शिकवा करे
-
किस कदर इंतज़ार में हूँ कभी तो ख्याल आयेगा
जब सोचोगी तो तुम्हें रोना भी बेहिसाब आयेगा
मेरी तो एक रात भी नहीं गुजरती तुम्हें सोचे बिना
न जाने कैसे गुजार रही अपनी जिंदगी तुम मेरे बिना।
-
व्यापार करना तो बस एक बहाना था
असल में अपनी बंदी का दिल चुराना था
हमनें तो खूब प्यार किया खूब व्यापार किया
सबने खुद को बर्बाद किया हमने आबाद किया।-
रूठी होगी तो तुमको मना जाऊँगा
हर बात पर तुम पर प्यार जता जाऊँगा
बस अगली बार मरने का नाम लिया
कान के नीचे दो थप्पड़ लगा जाऊँगा।-
आओ तुम्हारे लिए कुछ शब्द लिख दूँ
इतना की तुम पर एक किताब लिख दूँ
मेरी जिंदगी का हर लम्हा बस तुमसे हैं
पन्ने कम पढ़ेंगे शायद मैं इतना लिख दूँ।-