तुझसे
हमेशा वो कहते रहें मुझसे
पर उनको शायद ये नही पता था
हम जो कर सकते थे
वो कभी सोच भी नहीं सकते थे-
●शायरी तो उसकी बे-वफ़ाई का कमाल है दोस्तों.
वरना हम कहाँ,
और ये ... read more
वक्त ने मुझसे मेरी खुशियां छीन ली
मेरी जिंदगी की अनमोल तस्वीर छीन ली
बैठकर कंधे पर जिनके बडा हुआ था
थामकर उंगली जिन्होने चलना सिखाया था
इस वक्त ने उनकी की जान ले ली
I Miss You Papa-
तुम्हे कितना चाहते है
कहे बीन भी रहा ना जाए
तुम्हे हम इतना चाहते है
सोचा खत लिखकर बताया जाए
पर लिखा खत देगा कोन
ऐसे सवालों मैं उलझे रहते है-
उसे भी तुमने तोड़ दिया है
अपना बनाकर छोड़ दिया है
अब कैसे संभालू टूटे दिल को
दिल कहता है मुझे जोड़ना है
नही तो फिर तुझे मरना है-
बड़ा हसीन ख्वाब आता है मुझे
हर दिन होटल में मिलने बुलाता है मुझे
सामने बैठाकर सिर्फ निहारता रहता है मुझे
मैं कुछ बोलू पर कैसे बोलु
देखकर उसके आंखों मै खो जाता हू मै-
उसको आदत हैं रूठ जाने की
और मुझे उसे मनाने की
उसको मिलकर अपने गले लगाने की
गले लगाते ही उसको मुस्कुराने की
हम दोनो की चाहत है
बस ऐसे ही जिंदगी जिए जाने की-
सुनाई ना गई
बाते वफा की उनसे
कही ना गई
वो पूछते रहे हमको
क्या बात है बताओ ना
हम बस देखते रहें उनको
और फिर वो छुप हो गई-
कैसे मैं आऊ
तुमने मना कर रखा है
तो सोचा छुपकर आऊ
एक तौफा लाऊ
गुलदस्ता दरवाजे पर
रखकर मैं चला जाऊ-
देकर गुलाब उसने मुझसे
प्यार का इजहार किया था
था मैं जब अनजान मोहब्बत से
मोहब्बत किसे कहते है
उसने ही मुझे समझाया था
जब मैं मोहब्बत करने लगा
अपनी जान उसपर लुटाने लगा
वो मुझको फिर हद-ए-मोहब्बत दिखाने लगा
मुझको मेरी ही नजरो से गिराने लगा
मोहब्बत का उस वक्त हश्र समझ आया
मैने उसके दिए गुलाब को
उसको लौटने का फिर फैसला किया था
बैठकर गुलाब लिए
उस दिन उसका इंतजार किया था-