Manoj hatkar   (Mj)
1.5k Followers · 220 Following

read more
Joined 18 October 2018


read more
Joined 18 October 2018
28 MINUTES AGO

मेरे जज्बातो से ऐसे खेला कोई
अपना बनाकर मुझे भुला कोई
भुलाकर भी उसे सुकून मिला नही
मजाक मेरे इश्क का ऐसा बना गया कोई

-


AN HOUR AGO

एक और मुलाकात हो
जो कुछ पहले हुआ
उसे भूलकर नए से
फिर शुरुवात हो
मन चाहता है की
अब तू मेरे पास हो

-


3 HOURS AGO

चहरे से बड़ी मासूम दिखती है वो
पर असल में आग का गोला है वो

-


8 HOURS AGO

धोखा देने का भी समय उसने तय किया था
उसके ही किसी खास ने मुझे बता दिया था

-


YESTERDAY AT 18:32

बैठे हम पास पास मोबाइल देखे साथ साथ
तस्वीरे देख एक दूजे की खुश होते साथ साथ

-


YESTERDAY AT 13:01

वो तुझे भूल ही नही सकता है

वो भी तेरे तरह बैचेन रहता है
दिल अक्सर कहता है
मिलन को वो भी तड़पता रहता हैं
दिल तूही क्यो सबकुछ कहता है
क्यो वो कभी कुछ नहीं कहता है

-


YESTERDAY AT 9:11

ये आदत उसकी पुरानी है
कहती कुछ और करती कुछ और है
बातो मै उसके रवानी है
मैं लिखकर पूरी भी कर देता किताब
पर हर दिन उसकी नई कहानी है
अब जिंदगी भर सहनी उसकी नादानी है

-


6 JUL AT 20:26

बड़ी ख्वाहिश है तुझ संग ब्याह रचाऊ
तूझे अपना बनाऊं और मैं तेरा बन जाऊ

-


6 JUL AT 19:30

निराशा के साथ खत्म हो गईं
था जिसका इंतजार ना वो आई
और नाही उसकी कोई खबर आई

-


5 JUL AT 23:17

कैसे सुनाऊं उसे यही परेशानी है
आंखों मैं नींद नहीं है
दिल को मेरे चैन नहीं है
रहता यह बैचेन है
यह हर रात की कहानी
लगाता है ज़रूरी होगी सुनानी

-


Fetching Manoj hatkar Quotes