Manoj hatkar   (Mj)
1.5k Followers · 157 Following

read more
Joined 18 October 2018


read more
Joined 18 October 2018
28 SEP AT 2:56

तुझसे
हमेशा वो कहते रहें मुझसे
पर उनको शायद ये नही पता था
हम जो कर सकते थे
वो कभी सोच भी नहीं सकते थे

-


24 SEP AT 19:21

वक्त ने मुझसे मेरी खुशियां छीन ली
मेरी जिंदगी की अनमोल तस्वीर छीन ली
बैठकर कंधे पर जिनके बडा हुआ था
थामकर उंगली जिन्होने चलना सिखाया था
इस वक्त ने उनकी की जान ले ली

I Miss You Papa

-


1 SEP AT 23:00

तुम्हे कितना चाहते है
कहे बीन भी रहा ना जाए
तुम्हे हम इतना चाहते है
सोचा खत लिखकर बताया जाए
पर लिखा खत देगा कोन
ऐसे सवालों मैं उलझे रहते है

-


1 SEP AT 22:02

उसे भी तुमने तोड़ दिया है
अपना बनाकर छोड़ दिया है
अब कैसे संभालू टूटे दिल को
दिल कहता है मुझे जोड़ना है
नही तो फिर तुझे मरना है

-


31 AUG AT 14:45

बड़ा हसीन ख्वाब आता है मुझे
हर दिन होटल में मिलने बुलाता है मुझे
सामने बैठाकर सिर्फ निहारता रहता है मुझे
मैं कुछ बोलू पर कैसे बोलु
देखकर उसके आंखों मै खो जाता हू मै

-


30 AUG AT 20:46

ये कैसी कशिश है
दिल मेरा मेरे बस मैं नहीं है

-


29 AUG AT 20:13

उसको आदत हैं रूठ जाने की
और मुझे उसे मनाने की
उसको मिलकर अपने गले लगाने की
गले लगाते ही उसको मुस्कुराने की
हम दोनो की चाहत है
बस ऐसे ही जिंदगी जिए जाने की

-


29 AUG AT 19:53

सुनाई ना गई
बाते वफा की उनसे
कही ना गई
वो पूछते रहे हमको
क्या बात है बताओ ना
हम बस देखते रहें उनको
और फिर वो छुप हो गई

-


28 AUG AT 13:59

कैसे मैं आऊ
तुमने मना कर रखा है
तो सोचा छुपकर आऊ
एक तौफा लाऊ
गुलदस्ता दरवाजे पर
रखकर मैं चला जाऊ

-


28 AUG AT 10:20

देकर गुलाब उसने मुझसे
प्यार का इजहार किया था
था मैं जब अनजान मोहब्बत से
मोहब्बत किसे कहते है
उसने ही मुझे समझाया था
जब मैं मोहब्बत करने लगा
अपनी जान उसपर लुटाने लगा
वो मुझको फिर हद-ए-मोहब्बत दिखाने लगा
मुझको मेरी ही नजरो से गिराने लगा
मोहब्बत का उस वक्त हश्र समझ आया
मैने उसके दिए गुलाब को
उसको लौटने का फिर फैसला किया था
बैठकर गुलाब लिए
उस दिन उसका इंतजार किया था

-


Fetching Manoj hatkar Quotes