-
सपनों से ज्यादा ...
हकीकत से कम ,
हमें वो मिला जो कभी...
नहीं चाहते थे हम...।-
बेहिसाब दर्द, एहसास लिखे
कलम पर कर्ज़ थोड़ी है
कोरे कागज़ों ने बखूबी साथ निभाया
उन पर फर्ज़ थोड़ी है
-
लोगों के बदलते हुए लहज़े समझ आते हैं मुझे
खैर....
मतलब निकलने के बाद बदलना
कोई नई बात तो नहीं है....-
इस दुनिया में "अभि"
भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग।
जो आपको समझते हैं
या समझ जाते हैं
वो ख़ामोश रहते हैं।
और जो नहीं समझते हैं
वहीं करते हैं आपको समझने का,
हाल-चाल जानने का ढोंग।-
Even a mirror can't reflect,
one who won’t face it.
Nobody can fix someone,
who doesn't want to fix
himself or herself.-
सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है,
कभी हार न मानना।
खुद पर विश्वास रखो,
तुम्हें कोई हरा नहीं सकता।
जो समय की कद्र करता है,
वही जीवन में आगे बढ़ता है।
जीवन की असली यात्रा
खुद को खोजने में है,
दूसरों को नहीं....!!-
Practice makes the
practiced things perfect,
but it’s life and choices
that shape the person.-