Preeti Sharma17   (मेरी कलम से✍️)
541 Followers · 516 Following

❤️प्रीति शर्मा
❤️अवतरण दिवस 17 दिसम्बर
❤️मेरे विचार मेरे शब्द✍️💙
❤️भारतीय 🇮🇳
Joined 13 October 2024


❤️प्रीति शर्मा
❤️अवतरण दिवस 17 दिसम्बर
❤️मेरे विचार मेरे शब्द✍️💙
❤️भारतीय 🇮🇳
Joined 13 October 2024
5 HOURS AGO

जो लोग मेरे “बुरे” वक्त
में मेरे साथ है,
उनके लिए मेरे पास
एक ही “शब्द” है,
मेरा “अच्छा” वक्त
सिर्फ "तुम्हारे" लिए होगा...!

-


5 HOURS AGO

अपने प्यार का इजहार कर पाना
शर्म लाज हया से कुछ न कह पाना
चुपके से देखना , इशारों में बात करना
चुपके से खत लिखना फिर हफ्तों तक इंतजार
कितना ही कुछ खास एहसास था
कम शब्दों में अपने प्रेम का इजहार था
आज के समय का प्यार
सिर्फ चैटिंग, वीडियो कॉल,
इंस्टाग्राम स्टोरी, डेटिंग ऐप्स...
तक सीमित रह गया है
हर चीज़ कुछ "फास्ट फॉरवर्ड" सी हो गई है
मिलना आसान, और
छोड़ना उससे भी आसान हो गया है....!

-


5 HOURS AGO

**********************
कुछ बात तेरी हो रही है कुछ बात मेरी हो रही है
देखो कितनी झूम झूमकर बरसात हो रही है

इस चांदनी रात में निकल आए है तारे सितारे
देखो आज हमारी तुम्हारी पहली मुलाकात हो रही है

ये रात कभी खत्म न हो पल ठहर जाए बस यही
दोनों की आंखों ही आंखों में प्यार भरी बात हो रही है

काश! खत्म न हो ये पल कुछ बात और कर ले
बीती जा रही ये रैना कुछ तुम कहो कुछ हम कहे....!

-


6 HOURS AGO

लफ्ज़ो मे कैसे तुझे,
मैं बयान करु..
तू लफ्ज़ो की नहीं,
मेरी दिल की बात है....!

-


7 HOURS AGO

"खूबसूरती" किसी तारीफ़ की मोहताज नहीं होती
इंसान की असली खूबसूरती तो उसके गुणों से होती है
जिसका मन सुंदर उसका व्यक्तित्व और सादगी भी सुंदर है....!

-


9 AUG AT 23:14

तेरी तिरछी निगाहों में क़यामत की खुमारी है
ऐसी कातिल है निगाहें तेरी ,
लेकिन तबाही तो हमारी है......!

-


9 AUG AT 23:03

रक्षाबंधन भाई बहन के बीच के खूबसूरत बंधन की याद है...
हमारा रिश्ता हमेशा इस दिन की तरह मधुर रहे....!

-


9 AUG AT 19:35

मेरे प्यारे भाई सा 🙏
यह राखी आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां और सफलता लेकर आए।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई सा 🪁📿

-


9 AUG AT 19:29

बंधन है प्यारा, रिश्ता न्यारा,
बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
Happy Raksha Bandhan chirag🪁📿

-


9 AUG AT 19:24

रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं छोटे भाई
हार्दिक 💐💐🥰🥰🪁🪁📿📿

-


Fetching Preeti Sharma17 Quotes