जो लोग मेरे “बुरे” वक्त
में मेरे साथ है,
उनके लिए मेरे पास
एक ही “शब्द” है,
मेरा “अच्छा” वक्त
सिर्फ "तुम्हारे" लिए होगा...!-
❤️अवतरण दिवस 17 दिसम्बर
❤️मेरे विचार मेरे शब्द✍️💙
❤️भारतीय 🇮🇳
अपने प्यार का इजहार कर पाना
शर्म लाज हया से कुछ न कह पाना
चुपके से देखना , इशारों में बात करना
चुपके से खत लिखना फिर हफ्तों तक इंतजार
कितना ही कुछ खास एहसास था
कम शब्दों में अपने प्रेम का इजहार था
आज के समय का प्यार
सिर्फ चैटिंग, वीडियो कॉल,
इंस्टाग्राम स्टोरी, डेटिंग ऐप्स...
तक सीमित रह गया है
हर चीज़ कुछ "फास्ट फॉरवर्ड" सी हो गई है
मिलना आसान, और
छोड़ना उससे भी आसान हो गया है....!-
**********************
कुछ बात तेरी हो रही है कुछ बात मेरी हो रही है
देखो कितनी झूम झूमकर बरसात हो रही है
इस चांदनी रात में निकल आए है तारे सितारे
देखो आज हमारी तुम्हारी पहली मुलाकात हो रही है
ये रात कभी खत्म न हो पल ठहर जाए बस यही
दोनों की आंखों ही आंखों में प्यार भरी बात हो रही है
काश! खत्म न हो ये पल कुछ बात और कर ले
बीती जा रही ये रैना कुछ तुम कहो कुछ हम कहे....!-
लफ्ज़ो मे कैसे तुझे,
मैं बयान करु..
तू लफ्ज़ो की नहीं,
मेरी दिल की बात है....!-
"खूबसूरती" किसी तारीफ़ की मोहताज नहीं होती
इंसान की असली खूबसूरती तो उसके गुणों से होती है
जिसका मन सुंदर उसका व्यक्तित्व और सादगी भी सुंदर है....!-
तेरी तिरछी निगाहों में क़यामत की खुमारी है
ऐसी कातिल है निगाहें तेरी ,
लेकिन तबाही तो हमारी है......!-
रक्षाबंधन भाई बहन के बीच के खूबसूरत बंधन की याद है...
हमारा रिश्ता हमेशा इस दिन की तरह मधुर रहे....!-
मेरे प्यारे भाई सा 🙏
यह राखी आपके लिए दुनिया की सारी खुशियां और सफलता लेकर आए।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई सा 🪁📿-
बंधन है प्यारा, रिश्ता न्यारा,
बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
Happy Raksha Bandhan chirag🪁📿-