Preeti Sharma17   (Preeti Sharma✍️)
592 Followers · 555 Following

read more
Joined 13 October 2024


read more
Joined 13 October 2024
7 MINUTES AGO

आजाद रहिये विचारों से...
लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से...!
सुलह कर लो अपनी किस्मत से... एक वही है,
जो बिकती नहीं रिश्वत से।

-


26 MINUTES AGO

वो एक नायाब खिला सा फूल है जो हर पल
अपनी खुशबू से आंगन मेरा महका जाता है

उसकी महक से मेरे मन की खिड़की खुलती है
और मन उस खुशबू से आनंदित हो जाता है...!!

-


50 MINUTES AGO

मेरे चेहरे की खुशी तुझसे है
तुझसे ही रोशन मेरी जिंदगी हैं
तुझसे ही मेरी सुबह है
तुझसे ही मेरी शाम हसीन है
तुझ संग बुनते है मेरे सपने
तुझसंग होते है सभी ख्याब पूरे....!!

-


24 OCT AT 21:05

फूलों सी महकती हुई सी कली है वो
उसके आने से महकी है जिंदगी मेरी
अब कोई चाह बाकी नहीं रही मेरी
वो ही आरज़ू है वहीं इबादत है मेरी....!!

-


24 OCT AT 20:55

आ बैठी मैं तेरे पहलू में कि अब कहीं ओर मुझे जाना नहीं
तू ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है मेरा किसी से कोई
वास्ता नहीं...!!

-


22 OCT AT 16:13

Happy Dipawali 🪔

-


22 OCT AT 16:03

है शाम का दिलकश नजारा ऐसा
गोद में उठाया है महबूब ने कुछ ऐसे
छू कर लबों को लबों ने प्रेम को
जैसे पढ़ने की इजाजत मांगी हो....!!

-


22 OCT AT 15:26

बेनाम सा ही रिश्ता है हमारा चलो कुछ है तो सही,
उन लाखों से बेहतर, जो सिर्फ नाम के हैं..!!

-


22 OCT AT 15:23

होती है अनबन कभी रिश्तों में तो प्यार से मनाया करो
कभी मैं रूठ जाऊ तुमसे तो कभी तुम मना लिया करो....!!

-


14 OCT AT 23:40

डूबे हैं दोनों ही प्रेमी एक दूजे में कुछ इस तरह
इन्हें न ख़बर है सुबह की और न ख़बर है शाम की।

-


Fetching Preeti Sharma17 Quotes