QUOTES ON #RUTWIK_ART

#rutwik_art quotes

Trending | Latest
27 AUG 2020 AT 4:05

अतीत की वो यादें

-


27 AUG 2020 AT 16:50

वो अधूरी मुलाकातें
आज भी नहीं भूल पाई
तेरी वो प्यारी बातें !!!

-


27 AUG 2020 AT 7:22

मेरे बालों की चोटियांँ जब
बनाया था तुमने
मैंने कहा था कि चोटी
थोड़ी ढीली ही बनाना
अतीत की वो यादे
आज भी मेरे दिल
में बसी हुई है
और
तुम्हारे हाथों का वो
लम्स मेरे गर्दन पे आज भी
महसूस होते हैं

-


27 AUG 2020 AT 4:16

अतीत की वो यादें
मीठी कड़वी सारी बातें
भूल तो पाऊँगी नहीं
चाहे बीत जाए हजार रातें
खुशी के लम्हों में
जो तूने किए थे वादे
तोड़ दिए सबकुछ तूने और
कह दिया बस तेरी खुशी के वास्ते ।

-


27 AUG 2020 AT 7:56

बहत सताते हैं...प्यार जो ना था आपका
बस एक दिखावा था...
ये मेरा दिल नहीं मानता है
अतीत तो अतीत में ही
ख़त्म हो गया था...अब तो
वो अतीत की यादें ही मेरी साथी है
ये बात मेरी दिल को कैसे समझाओ में... !!

-


27 AUG 2020 AT 9:32


अतीत की वो यादें
गमगीन कर जाती हैं
जो प्यार से शुरू होकर
गलतफहमी से खत्म होते हैं

-


27 AUG 2020 AT 17:41








-


27 AUG 2020 AT 13:42

आज भी बहुत रुलाती है
जब भी याद आती है
आंखो में आंसू ले आती है..!!
कितना प्यार था हमारे बीच
ना वो मेरे बीन रह सकती थी
और नाही में उसके बीन
और वो आज खुश है मेरे बीन
और में आज भी उदास हूं
उसके बीन..!!

-


27 AUG 2020 AT 20:19

अतीत की वो यादें
आज भी सामने है।
सब खत्म कर दिया
हर जुड़ी चीज को दूर किया।
वो अतीत से जुड़ी जगह
उससे दूर हो जाना।
अतीत से जुड़े हर शख्स
को खुद से दूर कर देना।
मगर ये अतीत की यादें
आज भी सामने है।🥀

-


26 AUG 2020 AT 9:57








-