एक रोज अपनी मुलाकात का सोच खुश थे
मुलाक़ात के नाम पर तुम अलविदा कह गए।-
Instagram: simplescribbler
E-mail: shwewordss@gmail.com
Check @shwewo... read more
एक खत तेरे नाम
माना मैंने तुमसे वादें नहीं किए
पर कभी इनकी जरूरत न पड़ने दी।
माना मैंने तुमसे ज्यादा बात नहीं की
पर जब बात करी तो तुम्हें उदास नहीं करा।
माना मैं तुम्हें सब कुछ बताती नहीं
पर ये भी है कि कुछ छिपाती नहीं।
माना मैं वक्त कम देती हूं
पर ये भी है कि तुमसे ज्यादा वक्त किसी को देती नहीं।
माना मैं प्यार का इजहार ज्यादा करती नहीं
पर ये भी है कि तुमसे कम मैं करती नहीं।
माना इस मोहब्बत का कुछ नाम नहीं
पर ये भी नहीं कि ये मुकम्मल नहीं।
बेनाम रिश्ते की उम्र है यहां
नामी रिश्ते यहां चलते नहीं।-
जिंदगी की किताब का नया पन्ना खोल रहे थे
न जाने क्यूं कुछ किरदार मुंह मोड़ रहे थे!-
वो बयां करूँ भी तो कैसे करूँ
तुझे देखे बिना जो इतना अर्सा बीत गया
कैसे सामना करूँ और क्या कहूँ
क्या जो सोचा था वैसा ही होगा
या फिर शायद मैं, मैं ना रहूँ
कही तेरा अचानक से सामने आना
मै कही स्तब्ध ना हो जाऊँ
तुझे हर पल इतना है देखा
मगर अगली बार आखिर मै कैसे मिलूँ
जो सही वक्त का इतना इन्तजार किया
क्या मै अभी और इन्तजार करूँ
जिसका इजहार मैने खुद से कई बार किया
क्या मै अब वो इजहार तुझसे कर दूँ
वो जज्बात जिनका ज्ञात मुझे हमेशा रहा
क्या उनसे मै तुम्हारा सामना करा दूँ
क्या यह सिर्फ और सिर्फ वहम है मेरा
या फिर मै एक कदम आगे बढ़ा लूँ।
क्या अगली मुलाकात अपना अंत होगा
या मै उम्मीद नए मोड़ की करूँ....!-
October walked in life
Just as the flowers have bloomed
Month of festivals has comes
Lots of people, lots of fun
Here come the October month
You look pretty everyday
like spring is here today!
Meeting your friends
Escaping from busy life
Having late night walks and
let the world know you are smiling
flowers made you shining
their presence makes you beautiful
Every colour is shining,
Yes! Life has ups and downs
But you must know how to be
with yourself and smiling everyday!
-
इतने करीब होकर भी
जो तुम मेरे नाम हो सको
तो लानत है इस करीबी पर,
लानत है इस मोहब्बत पर
ना हो सके जो तुम मेरे
ना महसूस कर सके जो मोहब्बत
ना कर सके बयां अपने लफ्ज़
फिर कैसा इश्क, कैसा प्यार!
-
I owe my biggest apology to myself
Yes it might be taken as a joke
But I truly feel sorry for
my old one, present one and future one
The old one who used to be innocent
The old one who used to be caring
The old one who used to be sweet
The present one with stone heart
The present one with carelessness
The present with selfishness
The future one with burden of responsibilities
The future one with limits
The future one without a carefree smile.
Isn't it sad
How you becoming a person whom you hate.
How you losing the things, you cared the most.
Yes I feel sorry for myself.-
Curiosity is that treasure hunt which is the first thing a new born learn without anyone's guidance.
-
Everyone's heart has some missing pieces and we search for that missing piece in our entire life and when we met that missing piece,
we feel the aim of our life is complete".-