Dard-e-dil tujhko mai batau kaise....
Ruthe dil ko ab mai manau kaise...
Ashk rukte nahi in ankhono me..
Tujhko bhoolu to bhool pau kaise ..
-
औरों को क्या होंसला दे ,हम
खुद ही टूटे हैं...
दूसरों को कैसे मनाये,हम खुद
ही खुद से रूठे हैं...-
मत रूठा कर तू ऐसे 😔
तेरे रूठने से जिंदगी थम जाती है..🥀💔
हंसा कर कुछ ऐसे 😊
तेरे हंसने से जिंदगी मुकम्मल हो जाती है..🌹♥-
Unhone ishq me kamal kr diya
Hm gye ruthe huye ko manane or Unhone to mohabbat se hi inkaar kr diya-
नाराजगी को दर किनारे कर दो
तुम हम से मिलने को हामी भर दो
जिंदगी दो पल की हैं जीने को
तुम हमारे गुजरने के बाद शिकायत कर लो-
खफा हैं हम
मगर फिर भी ये रिश्ता निभाएंगे,
बता देना
तुम्हें जब भी जरूरत हो हम लौट आएंगे,
गुस्सा है
पर बस थोड़ी सी देर का,
तुम्हे मालूम तो है ये
जहाँ तुम मुस्कुरा दोगे
बस वहीं हम भी मान जाएंगे .......-
phool ki khusboo ban..
uskey dil mein utar jaana....
uske dill ki galiyon mein apni pyaar ke khushboo bikhaer (बिखेर)dena....
-
रिश्ते बनाये रखना
यूँ तो कुछ फासले है
पर साथ होने का एहसास बनाये रखना
रूठे हुए दिल को भी
मिलने की आस बनाये रखना...
This letter for my yq friends
#rudra'Rudra
-
बहुत मुश्किल है उस रुठे हुए इंसान को मनाना..
जो नाराज भी ना हो और बात भी ना करे..-