Maya Mallah   (©Maya Mallah)
723 Followers · 218 Following

read more
Joined 27 April 2019


read more
Joined 27 April 2019
14 APR AT 1:09

जो शख्स हमे प्यारा हैं
जरूरी नही वो हमारा हें
मत सोचो वो किस के हिस्से आऐगा
जी भर के देख लो अभी यही हक़ में तुम्हारे हें

-


3 APR AT 2:40

तेरी आँखों में कोई खो जाए क्यों ना

तुझे देख कोई तेरा हो जाए क्यों ना

-


31 MAR AT 22:06


पास आ कर कहते हैं इश्क करना नही आता
हाथ पकड़ कर कहते हैं इश्क निभाना नही आता
कोई सिखाए इन्हे झुठ बोलना
नजरें मिला कर दूर हो जाने के लिए कहा नही जाता

-


17 MAR AT 3:05

झूठ के धागे मैं सुई सा सच लिपता है
फिर भी सच के आगे झूठ कहा टिकता है

-


17 FEB AT 1:09

किसी को हताश मत करना
कोई देख कर मुस्कुराये तो मुस्कुरा देना
न हो एक दुजे से पहचान
तो भी बिना मतलब के बतिया लेना
हर एक खूबसूरत चीज की सराहना करो
जलने और जलाने मैं ही ज़िन्दगी मत बिता देना

-


25 JAN AT 23:34

Fasle ki gehrai ko samjho
Kisi ki napasand ho ish sachai ko samjho
Minate kar ke agar mil bhi gya vo
To ushe kisi or ki amanat hi samjho

-


6 NOV 2024 AT 2:42

किसी को बदल कर क्या पाएंगे
अगर जो जैसा है उसे वैसा ना चाहेंगे

-


9 MAY 2024 AT 2:21

आगे बढ़ कर ठहर जाएंगे
वो जो तुम्हारे संग चलना चाहेंगे

-


17 MAR 2024 AT 22:41


माना की हम तुम्हारें साथ रह नही सकते
पर हमेशा तुम्हारें साथ रहेंगे हम

-


25 FEB 2024 AT 19:51


शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा
तेरे ख्यालों में खोए बिना मेरा कोई दिन गया होगा

-


Fetching Maya Mallah Quotes