-
Things which are recommended are never
followed unless and until they are mandated .-
If you don't write you will be shot
If you write shit you will be shot twice
-
नजर अन्दाज करना हैं
तो अफवाहों को करो ,,
RULES को नहीं ।।
ये जिदंगी देंगे मौत नहीं-
एक नया सफर शुरु हुआ हैं
ये बजूद से जुड़ा हुआ हैं
पुराने यादों को छोड़ के
नए रिश्तों को जोड़ के
मंजिल की ओर रुख किया हैं
हाँ एक सफर शुरु हुआ हैं
जुड़ा हुआ हैं मेरे अरमान से
खुले से आसमान में
माँ-पापा के मकान में
प्यार भरे इस मकाम से
उड़ने लगी हूँ आसमान में
हाँ एक सफर शुरू हुआ हैं
ये बजूद से जुड़ा हुआ हैं...
-
Jo har gai vo
"TAQDEER"
Jo toot gya vo
"SAPNA"
Jo loot gye vo
"GHAIR"
Jo bhool gye vo
"APNE"-
अल्फाजों से खेलने का शौक रखती हूं
अपने दिल के ख्यालातों का मौल रखती हूं
सच हैं मैं पीहू रिश्ते सारे अनमोल रखती हू
कोहिनूर की परख कर ली है मैंने उस पर
जाने कब से मैं पूरी तरह नजर रखती हूं
यूं तो बहुत डरती हूं दुनियां के इन ढकोसलों से
पर अब तो बस अपनी ही मंजिल पर नजर रखती हूं
कभी कभी जब पलकों के कोने अतीत के
बबंडरों में फंस कर भीग जाते है तो
मैं एक सुनहरे कल का सफर रखती हूं
सच हैं न मैं रोना जानू न मैं हंसना जानू
मैं तो बस वक़्त के साथ ही बहना जानू
कोई लाख मुझे गलत साबित करे
पर पहले खुद के अंतर्मन में देख ले
खिलौना नहीं हूं मैं कि मुझसे खेले और फेंक दे
जज्बातों से भरी एक ऐसी नारी हूं
प्यार की एक अधूरी प्रेम कहानी हूं
-