"बात हकीकत की हैं मेरी जान,
ख्वाबो में तो किसी को भी अपना बनाया जा सकता हैं..!!
💔🥀
SURU..✍️-
✨Name : Surbhi rajpoot (SURU)✨
💫(Chhatriye Suryv... read more
"आज मेरे शब्द भी चुभते हैं खंजर की तरह,
ये वही लोग हैं जो कहते थे अपनी बातों से तू सबकों अपना बना लेता हैं..!
💔🥀
IG|@missrajpoot_official-
मेरे "लहजे" में कहा रही अब वो बात,
लोग कहते हैं कि "वक्त" की तरह बदल गये तुम..!
💔🥀
IG|@missrajpoot_official-
"ज़िन्दगी की उलझनों में कहीं साँसे ये जिस्म न छोड़ दे,
ए खुदा क्या तू बताएगा ये कामयाबी का रास्ता किधर पड़ता हैं,
अगर तू मुझें बता न सके तो मुझें उस रास्तें पे ही छोड़ दे...!
💔🥀
IG|@missrajpoot_official-
"बदलते वक्त ने ढाये हैं मुझपे कहर,
यू नहीं बदला मैंने अपना "लहजा"और "लिबास"..!
💔🥀-
"लौट आये हैं नए ख्याल लेकर,
लिखने को कुछ रहा नहीं
मगर दिल में कुछ जज्बात आज भी बाकी है...!
💔🥀
IG|@missrajpoot_official-
दर्द के सिले अब जख्म बन गए हैं
ख्वाबों को पूरा करने के लिए
हम घर से निकल गए हैं
रुकसत हुए नहीं बस दिल से निकाल दिए गए हैं
गिरे भी हम हैं और संभल भी गए हैं
अपनों से जो जख्म मिले हैं बस,
उसी बदनसीबी मे हम बदल गए हैं
रास्ते अलग हैं जिसपे दो राही चले दिए हैं
उम्मीद नहीं हैं मुझें किसी से सुरु
बस खुद से ही अनगिनत गिले है
कहते हैं अंत मे सब अच्छा होता हैं
बस इसी उम्मीद में हम आज को जी रहे हैं..!
💔🥀
IG|@missrajpoot_official-
"लिखने को मैं दो पन्नों में अपनी पूरी ज़िंदगी लिख दूँ,
मुझें इतंज़ार हैं ऐसे शख्स का जो मुझें बगैर पड़े ही समझ लें..!
IG|@missrajpoot_official
❤️🥀-
"हम करीब तेरे आये हैं तेरी वेबफाइयाँ देखने को,
सुना हैं फरेबी बनने में लोग हद से ज्यादा गिर जाते हैं..!
💔🥀
IG|@missrajpoot_official-
"हमसफर वफादार मिलनें दो,
फिर हम भी करेंगे मोहब्बत की गलियों में बापसी...!
❤️🥀
IG| @missrajpoot_official-