👰🏻तुम गंगा की वो शांत लहर,🙋🏻♂️मैं चलता फिरता नाला हूं...😉
😘तुम नवरत्न जड़े चन्द्रहार सी,☝🏻और मैं रुद्राक्ष की📿माला हूं...🥰
-
जिसको तेरी चाहत हों भोले भडा़री....
वो ...
रूद्राक्ष में भी हीरे ढूढं लेता है।-
मिले जो मंजिल तो कदम पीछे हटाना नही चाहिए ,
सफर शुरू कर के कदमों को डगमगाना नहीं चाहिए।
अपने ख्वाबों के लिए दूसरों को ख्वाब से जगाना नहीं चाहिए,
खुद को ऊंचा उठाने के लिए दूसरो को गिराना नहीं चाहिए।
जेब में हो पैसा तो खुद को फकीर बताना नहीं चाहिए ,
इज्जत देने वाले को कभी नीचा दिखाना नहीं चाहिए।
मंजिलों को पाने की अपनी तड़प, अपनी आग को कभी बुझाना नहीं चाहिए।-
ऐसा तो क्या दिया तेरे महादेव ने
अरे, महादेव के आंसू ने भी रुद्राक्ष दीये है-
कसौटियो से भरी जिंदगी में
हम मोहब्बतें बरसाए बैठे है...
नफरतों से भरे इन लोगो में
हम चाहतें सजाए बैठे है...-
At a coffee shop :
She : ( he must be thinking about other girls i guess)
He : looking around and whistling ( what if thanos lands here and i have to fight him to protect my girlfriend! Wait why would he fight me? As if i am a superhero and all i am wearing is a rudraksh! Is it even a stone? )
She : (my god wont he stop looking at them)
He : hey can i ask you something?
She : (wow! Atlast) what is it?
He : is rudraksh a seed or a stone?
She : wtf?????-
गले में रूद्राक्ष की माला
कानो में बाली डाली है
कौन सँवारता है ऐसे रूप तुम्हारा
जैसे सावन में खिली किसी वृक्ष की डाली है !!-
જે ફક્ત પહેરી શકાય અને
શરીરની શોભા વધારે એ મોતીની માળા..
પણ જે આત્માની શોભા વધારે અને
જેને પહેરી પણ શકાય અને
ફેરવી પણ શકાય એ રુદ્રાક્ષની માળા..!!-
डर न यूँ किसी से तू
जब साथ तेरे रुद्र है।।।
माला में तेरी जो है रुद्राक्ष
वही तो रुद्रा शिबशम्भू हैं।।।-