One day
Day by day
You laugh
You cry
You think
You try
But one day
You thought
You can do anything
But can't do....
You hate
You love
And you realize that
what I've got is enough-
मिरें मशवरे पर आज फिर हल्का सा शोर हैं इन महफ़िलों में
लगता हैं.....
आज फिर किसी आशिक नें किसी बेवफा शायरी का गला घोंटा हैं-
वो जीत कर भी हारा था एक महोब्बत के खातिर
वरना मसला तो उसके घर में भी दो वक्त की रोटी का था-
मैंने फिर एक दफा आईंना देखा
उसमें मैंने खुद से ज्यादा तुमको देखा
यूहीं नहीं भाया होगा तेरा दिल
शायद इस दिल ने तेरे दिल में खुदा देखा
कि.. फिर ईक दफा मैंने आईना देखा-
हर खमोशी का जवाब रखतीं हैं
ना जाने कैसे
यें किताबें दुनिया की इतनी समझ रखतीं हैं
-
सफर तो चलेगा
लेकिन उस सफर में हम नहीं चलेगें
यूँ तो मिलेगें चेहरे कई
लेकिन उनमें हम नहीं दिखेंगे-
Beauty also looks beautiful only when
there is simplicity in that beauty.
-
मैं रखूँगा कुछ मुलाकातें अधूरी
ताकि जब तुम मिलों
बेझिझक थोड़ी सी ज्यादा शिकायतें कर सकों-
तेरे हिज्र के इल्ज़ामों को अब भी
अपने नाम कर लेता हूँ मैं,
शायद तेरी मुस्कान से अब भी
वाकिफ़ था मैं ||-