ए नए इश्क़ हमसे ना रख वफ़ा की उम्मीदे,
हम पुरानी मोहब्बत को आज भी याद करते हैं.!-
मैंने छोड़ दिया उस रास्ते पे जाना,
जिसका सफरनामा सिर्फ़ तुम थे.!
में भूल गया वो बातें करना,
जिसका हर लब्ज़ सिर्फ़ तुम थे.!-
उसे मोहब्बत हैं तो वो कह क्यों नहीं देता.!
अगर नहीं हैं तो फ़िर ये रास्ता छोड़ क्यों नहीं देता.?
मैं मधुमक्खी की तरह उसके आगे-पीछे घूमती हूँ.!
गर वो फ़ूल नहीं हैं तो फ़िर बता क्यूं नही देता.?
वो मुझे हर तूफ़ान, आग से बचना चाहता हैं.!
तो फ़िर मेरे दर्द में वो मुझे मरहम क्यों नहीं देता.?
मैं थक गया हूँ ख़ुद से सवाल करते करते, वो जवाब
नहीं हैं तो फ़िर मैं ये इम्तिहान छोड़ क्यों नहीं देता.?-
"मेरे प्यारे भइया"
मुझें अपने माता पिता से एक विरासत मिली हैं.!
छोटे भाई के रूप में मुझें ख़जाने की चाबी मिली हैं.!
वो मेरी दुनियां हैं जिनसे मुझें हजारों खुशियां मिली हैं.!
हर वो चीजें जो मैंने ख्वाबों में देखी हैं उनसें मिली हैं.!
कुछ बातें मैंने सिखाई तोह कुछ उनसें सीखने को मिली हैं.!
बचपन की कुछ शरारतें, लड़ाईया, मस्तियां यादों में मिली हैं.!
इस जीवन मे रक्षा के रूप की एक डोर मिली हैं.!
बहना के द्वारा राखी से सजी लाखों कलाई मिली हैं.!
भाई बहन के रिश्ते की बहोत सी कहानी मिली हैं.!
जिनसे सजे सारे त्यौहार ऐसी रूहानी मिली हैं.!-
किसी और के बारे में सोचे उसके पेहले तुम्हारा ख़्याल आता हैं.!
अब कोई ख़ुद को तुम्हारे और क़रीब क्या करे.!!-
मैं शुक्रगुजार हुँ उन लम्हों का जो मैंने तेरे साथ जिए,
पर,तेरे बगैर मैं इतना तन्हा रहा उसका क्या.?-
उम्र महज़ इक सजा बन जाती हैं.!
अंजाने में हुई ग़लती जब दिल की चोट बन जाती हैं.!-
कोई कितने भी प्यार से रेत का महल बना लें,
तेरी याद की एक लहर उसे मिटा ही देती हैं.!-
मुर्शद, वो गिन गिन के बातें करता हैं,
सोचता हैं आज के लिए इतनी काफ़ी हैं..!
-
જો'ને સખી આ કેવો વસવસો રહી ગયો.?
ગુલાબ ટૂટી ગયું,ને દિલમાં કાંટો રહી ગયો.!-