#RRB BANK PO
एग्जाम का डेट आ गया है .!
स्टूडेंट खुश भी है और निराश भी है ..!
जिनका होम टाउन है वह तो एग्जाम दे देंगे ..!
जिनका अलग राज्य में वह कैसे दे पाएंगे ..!
ना टिकट की सुभीधा है ना ट्रेन की ।
स्टूडेंट क्या पैदल यात्रा कर के परीक्षा देने जाएंगे ..!
#ना बिहार सरकार को स्टूडेंट की चिंता है ।
#ना केंद्र सरकार को ..!
सिर्फ सरकार को बोर्ड बैंक की अपनी चिंता रहती है ।
-
Exams की Date आ गई,
पर शर्म नहीं आ रही हैं..
अभी भी Post किए जा रहे हैं..
RRB.ntpc 🤭😃-
कब तक यूं मर मर के जियोगे,
कब तक यूं डर डर के जिओगे,
ये बता मंजिल - ए - मुशाफिर....
जिंदगी से कितने शिकवे करोगे ?
खामोशियां तमाम रहीं
अब जिंदगी बदनाम सही
ये वक्त इंतकाम का है....
कहो कब तक इंतजार करोगे ?
-
The govt is very much interested to conduct JEE and NEET and says if it gets late then the academic cycle will be curtailed.
But
Those students who have been protesting since last 2 years for RRB NTPC, there life is just null and void in front of JEE AND NEET.
A ridiculous act by the govt
-
अधिकरण कारक :- शब्द के जिस रूप से क्रिया का आधार प्रकट होता है, उसे अधिकरण कारक कहते हैं।
इसके विभक्ति चिह्न - 'में' 'पर' ' पे ' हैं।
उदाहरण_
1.बच्चा पलंग पर सो रहा है।
2.पुस्तक आलमारी में रखी है।
उक्त वाक्यों में पलंग पर, आलमारी में अधिकरण कारक है।
विशेष - अधिकरण कारक का परसर्ग में/पर है।स्थान सूचक तथा समय सूचक क्रिया-विशेषण के लिए इन परसर्गों का प्रयोग किया जाता है।
-
1.सन्धि - दो वर्णों के मेल जो विकार ( परिवर्तन) उत्पन्न होता है, उसे सन्धि कहते हैं; जैसे_
सत्+जन=सज्जन
2.समास - परस्पर सम्बन्ध रखने वाले दो या दो से अधिक पदों के मेल को समास कहते हैं; जैसे_
धन से हीन धनहीन
3.संयोग - संयोग में परस्पर मिलने वाले वर्णों में विकार नहीं होता है; जैसे_
सत् +कर्म =सत्कर्म
-
देश के युवाओ को......
5 किलो राशन, झोला,भत्तो की दया भीख नही
5 लोगो के परिवार को चलाने की ताकत दीजिये
साहब....-
जब तक है मुस्कुराते रहते है
खूब ख़ुशबू फैलाते है
माहौल को मस्त कर देते है-