घूम के आओ शहर की किसी सुनसान जगह....
यहां की हर गली में बहुत शोर है....
मकान दिलों की तरह खाली है,
मगर दिखावटी रौनक है हर जगह....
🌻🌻-
जो तुम दूर हुए मेरे माशूक दिल❤️....
तो शायद ये कलम✍️ भी रुक जाए...
सिर्फ मुझे ही नहीं, इसे भी तुम्हारी आदत है....❤️
-
मेरी बेचैनी का सिर्फ एक ही इलाज रहता है कि तुमसे जरा गुफ्तगू कर लूं....
बड़ा सुकून है तेरे लब्जों में, तेरे हुनर से खुद को शाराबोर के लूं...🧡💙-
सफर की रफ़्तार तेज हो तो,
जिंदगी के हसीन पल भी ठहरते नहीं....
इसलिए ठहरना जरूरी होता है,
कभी अपने लिए तो कभी अपनों के लिए....-
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझी....
मुझे मालूम है क़िस्मत का लिखा भी बदलता है....
❤️❤️-
कब तक यूं मर मर के जियोगे,
कब तक यूं डर डर के जिओगे,
ये बता मंजिल - ए - मुशाफिर....
जिंदगी से कितने शिकवे करोगे ?
खामोशियां तमाम रहीं
अब जिंदगी बदनाम सही
ये वक्त इंतकाम का है....
कहो कब तक इंतजार करोगे ?
-
यूं तो वाकिफ थे शख्सियत से तेरी...
मगर चंद फासलों से तेरी बेरूखियत के दीदार हो गए...-
यूं तो खूब रुलाया तूने,
पर खुश हूं इसी बहाने हमने,
गिरकर उठना सीख लिया,
तेरे बदले ढंगों से
हर पल मे रहना सीख लिया...❤️
हर पल मे रहना सीख लिया...❤️-
"Tips to start new year the right way"😊
👇👇
1. SAVOR YOUR SLEEP❤️
2. DOUBLE DOWN ON H2O❤️
3. COMMIT TO A SKINCARE ROUTINE❤️
4. BALANCE WORK & PLAY❤️
5. MAKE YOUR MORNINGS POSITIVE❤️
6. GIVE YOURSELF A TECHNOLOGY CURFEW❤️-
उम्मीदों भरी आंच से, सेंको नया साल....
नई नजरों, नए अंदाज से देखो नया साल....
🌺❤️ Wish uhh all "Happy New year 2022" ❤️🌺-