shraddha chadar  
6 Followers · 1 Following

Joined 26 April 2021


Joined 26 April 2021
8 MAY 2024 AT 17:28








Adjournment motion -स्थगन प्रस्ताव
Abridged report - संक्षिप्त प्रतिवेदन
Anticipatory bail - अग्रिम जमानत
Accumulation - जमा, संचयन, संचय
Acquit - दोष मुक्त करना

-


8 MAY 2024 AT 17:12

(ङ) लुप्त तत्पुरुष जिस समास में पद ही लुप्त हो जाए वह लुप्त तत्पुरुष होता है; जैसे -
समस्त पद विग्रह
अश्रुगैस अश्रु लाने वाली गैस
जलयान जल में चलाने वाला यान
रेलगाड़ी रेल (पटरी) पर चलाने वाली गाड़ी
वनमानुष वन में रहने वाला मानुष
मालगाड़ी माल को ढोने वाली गाड़ी
पनडुब्बी पानी में डूबकर चलने वाली नाव
जलपोत जल पर चलने वाला पोत

-


8 MAY 2024 AT 16:59

समस्त पद विग्रह
अधर्म न धर्म
अनीश्वर न ईश्वर
अमिट न मिट
अव्यय न व्यय
अपारदर्शी न पारदर्शी
अपवित्र न पवित्र
असम्भव न सम्भव
अपठित न पठित
असाधारण न साधारण
अजीव न जीव
अनन्त न अन्त
अमंगल न मंगल

-


8 MAY 2024 AT 16:46


(घ)नञ् तत्पुरुष -निषेध आदि के अर्थ में पूर्वपद ' न ' या 'अन् 'लगाकर बनने वाले समास को नञ् तत्पुरुष कहते हैं;जैसे -
समस्त पद विग्रह
नापसन्द न पसन्द
नगण्य न गण्य
अधीर न धीर
अचल न चल
अछूत न छूत


-


25 APR 2024 AT 17:30

(ग)उपपद तत्पुरुष -ऐसे तत्पुरुष समास जिनका बाद वाला शब्द भाषा में स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त नहीं होता और प्रत्यय की तरह किसी अन्य शब्द के साथ आता है; जैसे -
समस्त पद विग्रह
दिनकर दिन को करने वाला
थलचर थल पर विचरण करने वाला
जलचर जल में विचरण करने वाला
नभचर नभ में विचरण (उड़ने) करने वाला
स्वर्णकार स्वर्ण (सोने)का काम करने वाला
लाभप्रद लाभ को प्रदान करने वाला
फलदायी फल को देने वाला

-


25 APR 2024 AT 17:12

(ख) अलुक् तत्पुरुष - इसमें कारक चिह्न का लोप नहीं होता अपितु कारक चिह्न विद्यमान रहता है; जैसे _
समस्त पद समास विग्रह
मृत्युंजय मृत्यु को जय करने वाला
धनंजय धन (कुबेर) को जय करने वाला
मनसिज मन में जन्म लेने वाला
सरसिज सर (तालाब) में जन्म लेने वाला
थानेदार थाने का दार (जिम्मेदार)
ठेकेदार ठेके का दार

-


17 APR 2024 AT 16:41

अभी तक की post में आपने सीखे (क) लुप्त तत्पुरुष के प्रकार में
1. कर्मतत्पुरुष 2. करण तत्पुरुष 3. संप्रदान तत्पुरुष 4. अपादान तत्पुरुष 5. सम्बन्ध तत्पुरुष 6. अधिकरण तत्पुरुष।
अब आप सीखेंगे(ख) अलुक् (अलुप्त) तत्पुरुष (ग)उपपद तत्पुरुष (घ)नञ् तत्पुरुष
परिभाषा और उदाहरण सहित अगली post भाग 11,12,13 में

-


17 APR 2024 AT 16:02

समस्त पद समास विग्रह
आनंदमग्न आनन्द में मग्न
पुरुषोत्तम पुरुषों में उत्तम
रेलगाड़ी रेल (पटरी) पर चलने
वाली गाड़ी
लोकप्रिय लोक में प्रिय
कविराज कवियों में राजा
कर्मनिष्ठ कर्म में निष्ठ
सर्वोत्तम सर्व में उत्तम
कैदी कैद में रहने वाला
वनवास वन में वास
कर्माधीन कर्म पर आधीन
सिरदर्द सिर में दर्द
जलमग्न जल में मग्न

-


17 APR 2024 AT 14:51

अधिकरण तत्पुरुष -इसमें अधिकारणकारक की सप्तमी विभक्ति के चिह्न 'में ' ,' पर ' , ' ऊपर ' आदि का लोप होता है; जैसे -
समस्त पद समास विग्रह
आपबीती आप पर बीती
कार्यकुशल कार्य में कुशल
दानवीर दान में वीर
आत्मविश्वास आत्म पर विश्वास
गृहप्रवेश गृह में प्रवेश
धर्मवीर धर्म में वीर
नीतिनिपुण नीति में निपुण

-


11 APR 2024 AT 13:29

समस्त पद समास विग्रह
मनोविकार मन का विकार
फूलमाला फूलों की माला
राजदूत राजा का दूत
दीपावली दीपों की अवली (कतार)
सूर्योदय सूर्य का उदय होना
सूर्यास्त सूर्य का अस्त होना
कन्यादान कन्या का आदान (वर द्वारा
कन्या ग्रहण करना )
भूदान भू का दान
भारतवासी भारत का वासी

-


Fetching shraddha chadar Quotes