कैसी भी हो जिंदगी ये बता दू तुम्हे
सुख दुःख यूँ आते जाते ही रहेंगे
कैसी भी आये मुश्किलें तोड़ने हमे
हम यूँ ही हमेशा मुस्कुराते जीते रहेंगे-
Instagram👉https://instagram.com/abhinay_sharma read more
हर कोई ख्वाब में है यहां की जिंदगी जिएंगे जिंदगी बनाने के बाद , जिंदगी बनाने में यहां जिंदगी ही निकल जाती जीने के लिए फिर बचा ही क्या ?....
-
शरीर की थकान जब मन की इच्छाशक्ति से हार जाए
ठीक उस वक्त से आपकी जीत सुनिश्चित हो जाती है-
मुलाकातों के दौर कुछ
वक्त बेवक्त चलते रहेगे..
मिलेंगे कुछ पल ठहरेंगे
फिर अलविदा करते रहेंगे..-
स्वयम के वर्चस्व की भ्रांतियो में युद्ध का विकल्प आना ही आपके राजनैतिक कौशल और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों की कमजोरी बयां करती है ।
-
किसी के दूर जाने का गम तभी ज्यादा है...
जब पास आने की खुशी हद से ज्यादा मनाई गई थी-
बिखरे पड़े थे यूँ सालो साल से सुनसान
तमाम सतरंगी मोती गुमनाम आंगन में
हर किसी की जद्दोजहद है मन मे आज
अपने अपने रंग के धागों में पिरोने की
सुध न ली वर्षो से उनकी किसी ने आज तक
यकायक प्यार-दुलार दिखावा खुद में मिलाने की-
नफरत के बीज बोए जा रहे हैं कई ...
हमे प्यार के वट व्रक्ष की जड़ो को सींचना है-
आज जहाँ हो तुम खड़े पीछे मेहनत वर्षो की होगी
अब जहाँ जाना है आगे मेहनत फिर वर्षो की होगी-