मैंने चाहा था....
वो खामोशियाँ तोड़े
और रिश्ता सम्भाले ,
उसने खामोशियाँ सम्भाली ,
और रिश्ता तोड़ दिया ।।-
teri mohbatt ki kabr ka
Deedar roj karte hai hum
Jajbatton ko liye bethe hain
na jeete hain na marte hain hum
Sonarika by wrds-
वाकिफ कुछ भी नहीं है अब तू मुझमें,
तेरे यादों से भी,
मेरा दर्द ने रिश्ता तोड़ लिया |
फ़िक्र ना कर ए-ज़िंदगी,
ख़ुद में मशगूल मै अब कुछ इस तरह,
कि याद कर उसे बेवज़ह मुस्कुराना भी छोड़ दिया |-
सुनो ना,
तुम्हारे बिना रिश्ते में तो बंधेंगे, मोहब्बत नहीं करेंगे,
हां हाथ तो थामना होगा, अपना दिल नहीं लगाएंगे,
जिस्म और जान नहीं जानते, रूह हवाले नहीं करेंगे,
सपने संजोना दूर की बात है, हम खुद को ही भुल जाएंगे।-
तुम आना चाहों तो आ सकती हो
अपने टूटे हुए रिश्ते को फिर से बचा सकती हो,
और माना टूटा है कागजों मे रिश्ता अपना
पर तुम चाहो तो इसे फिर से दिल से निभा सकती हो,,
❤
-
Karana nhi hai kuch,
Lekin jatana bhot hai,
Paise nhi hai etne,
Lekin dikhana bhot hai...-
Bade betaab the wo hmse mohabbat krne k liye.........jb humne bhi kar li to unhone apne shauk badal liye
-
Ek ummid jagi thi
Kisi k sath jine ki..
Ab to ummido se v
Rishta toot gya...
-
दिल नहीं मिलता तो रिस्ता नहीं बनता❤
अगर रिस्ता नहीं बनती तो नई कहानी नहीं बनती😍
अगर नई कहानी नहीं बनती तो दुनियाँ कैसे चलती 🥰
आप लोग सोचें हैं कभी 😅
-