An oath of service before self on Cross
Being selfless even at grief and loss
keeping the personals aside in a pod
We are DOCTORS - THE DEMIGOD-
।।मैं कौन हूं?
क्या है मेरी परिभाषा? ।।
।।क्या हूँ मैं कोई चीज
जो दान की जाती है
परायाधन कहकर बरसों
तक डर डर कर पाली जाती है ।।
।।क्या मैं अधूरी इबारत हूँ
जो किसी से जुड़ के मुकम्मल होती है
पत्नी, बेटी, बहु, माँ
क्या यही मेरी पहचान है ।।
।।मुझे बांध रखा है सदियों से
त्याग ,बलिदान , आदर्श
के दैवीय उपागमों से ,
दूसरी तरफ मुझे भोग की वस्तु बना दिया गया ।।
।।मैं ही क्यूँ लुटी जाऊँ
मैं ही क्यूँ जलाई जाऊँ
मैं ही क्यूँ त्यागी जाऊँ
मैं ही क्यूँ जहर पीलायी जाऊँ ।।
क्यूं मुझे मुझसा ना सोचा गया?
।।मैं नारी हूँ
ये शब्द नहीं पहचान है
एक सोच
एक समझ
एक स्वतंत्र अभिव्यक्ति की ।।
मुझे मेरा स्थान
मेरी पहचान चाहिए ।।-
कलेजे से लगा लिया जब जब मुसीबत सर आई
हाँ वो माँ ही है जिसके प्यार की कीमत बुढ़ापे ने लगाई-
The most respect worthy figure is most severely insulted in our country. #(respect her).
-
Never Hurt a girl
Because you'll never,
know How, she feels
She'll be upset, depressed
Or angry but she won't speak
A word... she'll sit alone,
Cry and blame herself for
Everything without letting
Anyone know...-
" If She is Alone "
It's not your Opportunity
it's your Responsiblity.
(Read in caption)-
ना नेता , ना अभिनेता
मेरे देश की असली पहचान
मेरे किसान और जवान से है ।
जिसे फिक्र ना धूप की ना सर्दी की
अपनी मेहनत से जो पूरे देश का अन्न से पेट भरता है
पर ना जाने कभी कभी वो खुद भूखा सोता है ।
पूरा देश असल मैं किसान का कर्जदार है ।
पर ना जाने उसको ही क्यू कर्ज चुकाना पड़ता है।
जो अपनी मेहनत से अपनी मिट्टी का भी कर्ज चुकाता हैं
वो अपने देश का किसान कहलाता है ।
(( Happy farmers day ))-
Virgin? - Its your choice.
Non virgin? - I respect you.
Broken? - You deserve better.
Pregnant? - Enjoy your blessings.
Abortion? - You had your reason.
Miscarriage? - You are indeed a strong woman.
Frustrated? - Everything will be fine.
Single? - Someone is waiting for you.
In relationship? - Enjoy each moment.
Scars? - You are still beautiful.
Fat/skinnny? - You are really beautiful either way.
It's time to stop judging,
and start Respecting one another..!
Nobody is perfect, love your imperfections ❤
* (Read in caption) *
—Rajendra Tarakar-
Disturbance in 7 words.
Alarm clocks
need to interfere
in dreams.-