अँगूठा
माँग लेना
एकलव्य की वीरता
से कहीँ अधिक
द्रोणाचार्य की
मानसिक दुर्बलता
दर्शाता है..
बिना परिश्रम
अव्वल आना
योग्य होने का ढोंग
अपनी दुर्बलता छिपा कर
दूसरों का अधिकार हनन
सदियों से
ब-दस्तूर जारी है..
अँगूठे
आज भी
कट रहे हैं
और द्रोणाचार्यों ने
दुर्बलता को अब
कानून बना रखा है..-
Not every DNA carries wealth and intelligence,
Not everyone with a Surname needs upliftment.
It's time to stop being greedy and help the needy,
Else cut that lie of mentioning right to equality.-
आओ मिलकर आग लगाएं,नित नित नूतन स्वांग करें,
पौरुष की नीलामी कर दें,आरक्षण की मांग करें-
आरक्षण
सदियों के जुल्म का ये प्रतिकार हैं
ये दान नही उनका अधिकार हैं
मंदिर रोका शिक्षा रोका रोका उनका सम्मान हैं
इंसा होके इंसानियत का किया बडा अपमान हैं
तड़प तड़प ज़िन्दा थे देखा ना खुशी का छण हैं आरक्षण कोई मुद्दा नही आगे बढ़ने का प्रण हैं!!
-
जिस आरक्षण के बल पर
तुमने पीछे हमें धकेल दिया,
उस आरक्षण के बगैर भी
हमने तरक्की कर दिखा दिया।
-
मासूमों की जान लेकर विरोध जता रही है ।
ये 'भीड़' खुद को बहुत शोषित बता रही है ।-
U B | U n k n o w n - B l o g g e r
वो पिछड़ा साबित करने की race मैं ,
देश को forward बनाना चाहते है ।
-
हमे तो आरक्षण ने लूटा
पर्सेंटेज कहाँ कम था
रोजगार भी मिला तो वहाँ
जहाँ.... सैलरी कम था..-