है कर लिया एक फैसला,
अब आगमन में करार होगा।
शर्त बस इतनी है,
हर किसी का इंतजार लिखूं।
न किसी की आस लिखूं।
न ही कोई मृग प्यास लिखूं।
जीवन के अंतरकाल में,
कुछ गीत नया, कुछ मीत नया मिले।
और संगदिल हो, मन की विश्वास लिखूंगा।
अब सत्कार लिखूं,
न कोई तिरस्कार लिखूं।
न अहंकार लिखूं, न निराहंकर लिखूं।
न धुंकार लिंखू, न किंकार लिखूं।
मैं बस अब मन की मिठास लिखूं।
न त्रान लिंखु, न प्राण लिखूं।
मीत लिखूं, न कोई अमीत लिखूं।
मैं बस आज एक अनुनित कोई गीत लिखूं।
कुछ जीत नया, या फिर कोई अतीत लिखूं।
हर दिल में बसे ये नाम "भारत"।
हर बार वही "मेरा भारत महान" लिखूंगा।-
Like every loving wife she also prayed for his long life but not to spend it with her but to spend it in protecting her country
That's how an Army officer's wife showed her patriotism...-
*On Convocation
Friend : so... Your parents are coming right?
"Only Mom...Not Dad..."
Friend : why?
"Busy in taking care of
something very important"
Friend : Business?
"No... Our country..."
Replied an Army Officer's
son proudly....
-
Divided by Reservation
Religion
Region
United by Head
Hand
Heart-
Dear nation,
जिया तो अब तक नहीं, पर तेरे लिए ही मरना चाहता हूँ.
किया तो कुछ खास नहीं, पर ज़िन्दगी तेरे ही नाम लिखना चाहता हूँ.
तेरे आगोश में छुप के मैं रोना चाहता हूँ.
तेरे हर दर्द का मैं साझीदार बनना चाहता हूँ.
तेरे मस्तक का मैं गर्व बनना चाहता हूँ.
तेरे बाजुओं का फौलाद बनना चाहता हूँ.
तेरी खुशी का मरकज़, गुस्से की धार बनना चाहता हूँ.
चाहता हूँ, कि तेरा करीबदार बनूँ ,
मै शहीदों के पन्नों पे अपना नाम लिखना चाहता हूँ..!!-
आजाद भारत के हम आजाद बाशिंदे है
स्वतंत्र नभ में उड़ रहे है हम वो आजाद परिंदे है
इन परिंदों के पर उन वीरों का तोहफ़ा है
शायद जिनके बारे में हमने कभी ना सोचा है-
न याद रखेंगे हम उन शहीदों को, जिन्होंने गोलियां खाई सरहद पर,
लेकिन याद आएंगे वो हमें, जो बैठ कर लूट ले गए देश को,
कर दिया जिन्होंने खोखला इस देश को,
उनकी खातिर तो जाग जा ए देहभक्ति,
देख सच में आ गई हैं आज फिर से,
केलिन्डर में 26 जनवरी......-
My country is not just its borders or its people
It is the history it venerates, its present it celebrates and the future its welcomes
It is not just a nation but an emotion,
An emotion that glues different religions and cultures together
And an emotion which runs in the veins of its every citizen
It is not just a country with borders
It is a land that mothers people of all creeds and orders-
Bharat maata hain humari jaan
Aur te tirnaga humari pehchaan
Bharatwaasi kehlane mein hota hain abhimaan
Ye sirf desh nahi hain, Humari aan baan aur shaan..💝💝
Happy 69th Republic Day to all..😊😊
-
चलो मिलकर सब एक संकल्प ले,
स्वच्छ भारत अभियान में हम भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें,
भारत के संविधान को और मजबूत करें,
अपने अच्छे कर्मों से भारत का नाम देश विदेश में रोशन करें,
एक नए भारत के कार्य में अपना योगदान दें।-