Dusro tak pahuch jane k bad, khud Tak vapas ana hi zindagi hai...
-
तन्हा हो अगर,
तो एक ख्वाब क्यूँ नहीं पाल लेते..??
मरने से पहले,
जीने की एक रस्म ही निभ जाएगी..!!
-
She preferred to dwel in his memories rather than in his life..!!
-
Extrovert by nature,
Introvert by choice..
I speak my words silently,
But my silence makes the noise...!!-
प्यार में इंतजार रहता है..
प्रेमी अक्सर इंतजार में रहते है...
ऐसा सुना था मैंने..
और फिर ऐसा चाहा भी था....
लेकिन तुम्हारे साथ सीख रहीं हूं
इंतज़ार को खूंटी पे टांग कर प्यार करना ...
मैं भूलना चाहती हूं वो सारी परिभाषाएं
जो प्रेम कवियों ने गढ़ी थी.
और रोज़ दोहराती हूं ख़ुद में
की हर प्रेम अलहदा होता है
जिसे परिभाषाओं मे नहीं बांधा जा सकता...
और इसी के साथ मैं रोज यकीन दिलाती हूं खुद को
की तुम्हें मुझसे प्यार है
परिपक्व वाला
इसीलिए इसमें भले ही "उस" प्यार वाली बात नहीं...
लेकिन.........
प्यार है.-
वो कहते हैं कि अगर कोई चीज़ खो जाए, तो उसे ढूंढना नहीं चाहिए . ढूंढ़ने पर वो चीज़ कभी नहीं मिलती. उसे वहीं छोड़ दो, वो ख़ुद ब ख़ुद मिल जाएगी...
मैंने भी तुम्हें खोजना बंद कर दिया है.
सुनो.... तुम मुझे मिल तो जाओगे न...??
-
I was the sweetest thing happened to you,But you were diabetic... :p
@shellishh-
वो मोहब्बत नहीं कोई छलावा रहा होगा,
वर्ना यूँ रातों रात चाहतें नहीं बदला करतीं.
कोई साथ हो ना हो.. फर्क़ क्यूँ है?
मुसाफिरों के जोड़ तोड़ में मंजिलें नहीं बदला करतीं.-
मोहब्बत में ख़ुद को हार के तुझे जीतना मैं चाहती थी..
मोहब्बत में तुझको हार के, अब कुछ जीतने को बचा नहीं..!!
-
इश्क़ के अंजाम में एक अंजाम ये भी हो,
तू सामने आए मगर तू याद न आए..
तेरी बातें, तेरे लहजे़, चाशनी-तर तेरे वादे,
मौत आए तो आए मगर, इनपे दोबारा ऐतबार न आए..-