QUOTES ON #RELIGIOUSHARMONY

#religiousharmony quotes

Trending | Latest
3 APR 2020 AT 9:42

ग़ुल भी हैं गुलिस्तां में सिर्फ़ कांटें नहीं हैं
ख़ुद बटें हैं सब यहाँ ख़ुदा ने बांटे नहीं हैं

-


9 MAR 2020 AT 11:09

What is HOLI?
H - Harmony (Religious Harmony)
O - Of
L - Love in
I - India

This HOLI spread the message of LOVE and make INDIA a better place to live.

-


16 OCT 2019 AT 13:48

कुछ को केसरिये में पोता गया
कुछ को वो हरे रंग में डुबो आये थे
पर शाम ढलते ही मैंने देखा
सब भूख और रोटी के इंद्रधनुष में नहा आये थे

-


26 AUG 2019 AT 2:40

नसीहत-ए-इश्क की, एक दफा, राज़ी कर दो।
गर हो सके मुनासिब, रंजिशों को, चलता कर दो।

है एकही मालिक, मुकद्दर का, तेरे मेरे।
मज़हबी मेले को, अब तो, हलका कर दो।
गर हो सके मुनासिब, रंजिशों को, चलता कर दो।

-


4 MAY 2022 AT 21:02

परेशानी हैं उस गुलाम से

ना किसी मंदिर से हैं दिक्कत,
ना किसी मस्जिद से हैं दिक्कत,
दिक्कत हैं तो - नफरत से भरी दुनिया - ये जब बन जाए हकीकत |

ना परेशानी हैं आरती से,
ना परेशानी हैं नमाज से,
परेशानी तो हैं गालियों भरी आवाज से |

ना नफरत हैं उससे जो झुकता हैं अल्लाह के आगे,
ना नफरत हैं उससे जो झुकता हैं राम के आगे,
नफरत तो हैं उससे जो तलवार ले के खड़ा होता हैं मासूम आदमी के आगे |

ना दुश्मन है केसरी,
ना दुश्मन हैं हरा,
दुश्मन हैं जो हैं विचारो से गिरा |

ना परेशानी हैं पूजा से,
ना परेशानी हैं अजान से,
परेशानी हैं इस दुनिया में एक दूसरे के दिलो में जहर घोलने वालो के गुलाम से |

– धैर्यशील दयाल— % &

-


14 MAR 2021 AT 1:04

"सब उसका"

यह पानी भी उसका, यह ज़मीनें भी उसकी,
पहाड़, पेड़, जंगल और यह सहरा भी उसके,
नाम अलग उसके, उसकी सिफ़त के हवाले,
यह मसाजिद भी उसकी, शिवाले भी उसके।

-


3 OCT 2020 AT 11:58

मेरा गांव मुझे गांव सा नहीं शहर सा लगता है
मेरा गांव मुझे गांव सा नहीं मेरे घर सा लगता है,
हर खुशी मिलती है यहां आने के बाद
हर कोई पूछता है तकलीफ,
बढ़ाता है मदद को हाथ।

प्रकृति से जुड़े रहते है हम,
शुद्ध वातावरण है हम गांव वालों के पास
साफ सुथरी साँस लेते है हम,
नदिया बहती कल कल करती हमारे पास।

बाग बगिया, खेत खलिहान,
पक्षी चहचहाते रहते है,
बाकी पशु शान्त हैं रहते,
बस बन्दर शोर मचाते हैं।

मंदिर '84 मन के घंटे' का,
शिव शम्भू का, बजरंग बली का
मस्जिद भी है यहां स्थापित,
नायाब नमूना है ये मेलजोल का।

-


17 SEP 2019 AT 10:40

To be a true religious leader,first be a true communist.A communist can only understand the meaning of religious equality and preach as a socialist the meaning of religious harmony.

-


14 SEP 2017 AT 20:46

Koi unse pooche kaisa rishta hai hmara..
Duur ho k bhi kis kadar raabta hai hmara..
Faasle hai mazhab ki riwazon ki darmiyan apne..
Unsiyat phir v kam nhi hoti aisa wasta hai hmara..

-


29 OCT 2021 AT 23:17

"किरण"

मैं तू करूँ मैं कैसे, बता, मेरे दिल में बसेरा तेरा है,
कल फिर किरण फूटेगी, आज बेशक कुछ अंधेरा है।

-