कुछ दिन बाद सब भूल जाते हैं
वो जो करते है,पीछे छोड़ जाते हैं
कोई फर्क पड़ता भी होगा उन्हें,
जो दिल दूसरों का दुखाकर,
खुशी से आगे बढ़ जाते हैं।
आगोश में होते हैं वो उस पल,
और उसे (जख्म) बना देते हैं
वो(जख्म) हरा होने की फिराक में
बस सूखता चला जाता है।
हरा होकर पेड़ की तरह दरियादिल नहीं
उससे बना हथियार बन जाता है,
चुभता है वो उस पल हमें
जिस पल को, हमें रोकना होता है।-
खुशी के लिए लिखो
पुरस्कार के लिए नही।
अरे रुको यार कहाँ जाते हो,
थोड़ा... read more
प्रेम भाव सुंदर संदेश
प्रेषित करना जरूरी है।
(Read in Caption)— % &-
अजर-अमर है मेरा देश
गणतंत्रता का सरताज़ है,
लिखित संविधान है इसका
जिसकी ताकत से खड़ा ये राष्ट्र है।-
चुप होकर बोलती है तस्वीरें,
पुरानी यादें ताज़ा करती हैं तस्वीरें
जो भूल जाते हैं अपनों को
उनके अंधेरों में
रोशनी करती हैं तस्वीरें।
पलटकर खुद को, इतिहास बताती हैं,
चलाकर खुद को वो,पूरी दुनिया दिखाती हैं।
आंसुओं के साथ मुस्कान भी लाती हैं,
तस्वीरें आज भी स्वर्णिम समय बताती हैं,
भूलने नहीं देती ये इंसान को कल,
और 'आज' को ये कैद कर लेती हैं।-
सारे तरु काटे
जा रहे थे।
और वो बेवस,
रोये जा रहे थे।
(Read in caption)-
विषम परिस्थिति में डरे नहीं,
मुश्किलो में वह डटे रहे,
वह वीर 'बाबा साहेब' थे,
जो कुरीतियों के खिलाफ खड़े रहे।
-
सर्द हवाओं के बीच खुशियाँ लेने जाते हैं पापा,
उनसे ज्यादा कुर्बानी देने वाला कोई और नहीं।-
गजक का स्वाद,
गुड़ की मिठास
पतंगों की ऊंचाई,
ख़ुशियों का वार,
आपको शुभ हो
मकर संक्रांति का त्योहार।-
आमना-सामना इत्तेफ़ाक़ नहीं है,
क्यों घबराते हो मुलाकात से,
आंखें मिलना गुनाह तो नहीं है।-