Editing only looks good in
reels life
and not in
real life.-
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।-
"इश्क़" करो "वफ़ा" करो
और जो ज्यादा सिर पे चढ़ जाए
उसे तो लात मार के "दफा" करो .....!!!-
ना हिरो की तमन्ना है,
और ना परियों पे मरता हूं
में,
वो एक भोली सी लड़की है,
जिसे में मोहब्बत करता हूं/-
Ek baat yaad rakhna
Kabhi gairon se baat sun kar
Apno se bahes mat karna.-
"લઢણ"
તમારી લઢણ છે એવી કે એ ના બદલે કદી,
લખવાં બેસું જો તમને તો શબ્દોના શબ્દો લાગશે.
તમારી વાત જાણે જલેબીના ગૂંચળા જેવી,
સમજવા બેસું જો તમને તો કલાકોના કલાકો લાગશે.
તમારું વ્યક્તિત્વ છે એટલું વિશાળ દરિયા જેવું,
પારખવા બેસું જો તમને તો દિવસોના દિવસો લાગશે.
તમારી વાણી જ છે એવી તોછડીને તળપદી,
ગળેથી ઉતારવા બેસું જો તો વરસોનાં વરસ લાગશે.
તમારો અંદાજ જ છે એવો અટપટ્ટો ને અજાણ્યો,
પ્રેમ સમજાવવા બેસું જો તો જન્મોના જનમ લાગશે.
✍️ નિતેશ પ્રજાપતિ (નિહર્ષ)
-
जो दिलो पर राज करे वों नवाब है,
हर गद्दी पर बैठने वाला राजा नही है,
और कुत्ते की तरह तुम बहुत भोक रहे हो,
लगता है तुम्हे मेरे पॉवर का अंदाजा नही है।।-
हम जिंदगी से कुछ अकांक्षाएँ ज्यादा ही कर लेते हैं,
हमारे इर्द-गिर्द आजकल माहोल भी कुछ ऐसा ही है ना फरेबी सा।
सोशल मीडिया पर हम लोगों को देखकर, खुद को उनके हिसाब से आंकने लग जाते।
उनकी जिंदगी का struggle वो हमें नहीं दिखाते।
वो सिर्फ हमें अपनी success दिखाते हैं जो कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत झूठी चकाचौंद भरी दुनिया में लिप्त होती है।
हम हमें और हमारी भांवनाओं को बारंबार ठेस पहुचाए जाते हैं।
हम सोचने लग जाते हैं कि शायद उनकी तरहं परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं। शायद हम जिंदगी में बहुत पीछे छूट गए।
हम उनकी तरह फलां देश में फलां शहर में फलां beach के किनारे क्यूं नहीं बैठे, हम उनकी तरह उस शहर की सड़कों में downtown area में क्यूं नहीं घूम रहे।
क्या सच में भगवान हमारा दुश्मन है, क्या सच में वो सब चीजें उनके जैसी जिंदगी जीना हमारे भाग्य में नहीं।
क्या हमारे पास उनके जितना दिमाग नहीं, या हम उनके जितना पढ़ नहीं पाए हम उनकी तरह उन universities में जाकर पढ़ाईयां कर के degrees हांसिल नहीं कर पाए। हम वो काले रंग का लिबास सा पहन कर वो काली सी टोपी उछालकर photo नहीं खिचवा पाए।
क्या सच में हम इतना पिछड़ गए।-
ये जो तुम instagram की चकाचौंध में गुम हो और दुनिया का खूबसूरत से खूबसूरत चेहरा देखकर तुमने मन ही मन में अपने लिए सपने संजो रखे हैं।
वास्तविक्ता में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
तुम्हारी खुद की रील बनने वाली है एक दिन और उसका डाॅयरेक्टर भगवान होगा।
तो मेरे प्यारे भाईयो और बहनों ख्यालों की दुनिया से बाहर आ जाओ और इन सब खूबसूरत चेहरो को unfollow करदो।
तुम्हारे खुद के ऊपर ध्यान दो खुद को इस काबिल बनाओ के तुम्हें पाने वाला भी खुद को खुशनसीब समझे, अच्छे कर्म करते हुए सोने की पैड़ी चढ़ जाओ।
सत्य जन्म और मौत है बाकी सब झोल है ड्रामा है।
-