दिलों को खरीदने वाले हजार मिल जाएंगे,
तुमको दगा देने वाले बार-बार मिल जाएंगे,
मिलेगा न तुमको हम जैसा कोई,
मिलने को दोस्त बेशुमार मिल जाएंगे...!!!
❤️ HAPPY FRIENDSHIP DEAR FRIEND'S ❤️-
Nazar ko nazar ki khabar na lage,
Koi accha bhi is kadar na lage,
Aapko dekha hai bas us nazar se,
Jis nazar se aapko nazar na lage....!-
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त...!-
ख्वाहिश दिल से जताई नहीं जाती,
दोस्तों की याद यूँ ही भुलाई नहीं जाती,
चलो हम ही एस एम एस कर देते है,
दोस्तों से तो तकलीफ उठाई नहीं जाती !!
GOOD MORNING
DEAR FRIENDS-
उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते,
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते,
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके,
उनके हाथ में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते..!-
बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..!!-
ये शाम कितनी जल्दी आ गई,
अब गुड नाइट कहने की बात आ गई,
हम तो बैठे हुए थे सितारों की महफिल में,
पर चांद को देखा तो आपकी याद आ गई।
Good Night!! Dear friend's 🤗-
GOOD MORNING FRIEND'S
पग पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मनोकामना!!
Good Morning..!!-