तुम्हारा मिलना
मिलकर फ़िर मुंह फेरना
और फ़िर दुनिया भर की बातों को लेकर झगड़ना
ये लहज़ा तुम्हारा
किसी दिन तुम्हारी बत्तीसी ना ले डूबे.....!!!!-
#खौफ इतना....
की लोग अब मेरी बातों से डरते है 😅😅😅
तुम्हारा मिलना
मिलकर फ़िर मुंह फेरना
और फ़िर दुनिया भर की बातों को लेकर झगड़ना
ये लहज़ा तुम्हारा
किसी दिन तुम्हारी बत्तीसी ना ले डूबे.....!!!!-
कोई मिला है मुझे उस रास्ते पर जिसका अंत अभी बाकी है
डर है कहीं उससे इश्क़ न हो जाए
चूंकि रास्ता तो सिर्फ़ चंद कदमों का है
बस अंत आना बाकी है ....!!!!-
उन्होंने कहा था ...
किस्मत में होगा तो दुबारा ज़रूर मिलेंगे
हम ठहरे "बद- किस्मत "....!!!-
Don't expect anything from anyone
Bcz
भरोसे वाले ही भोs** वाले होते हैं....!!!-
ख़ामोशी जो समझ सके
कोई ऐसा है क्या ??
मसला इश्क़ का नहीं है फिर भी दिल ख़ामोश है
कोई ऐसा रोग भी है क्या ??-