तुम गिरोगी भी
तुम गिरायी भी जाओगी
तुम रोओ गी भी
तुम रुलायी भी जाओगी
तुम हसो गी भी
तुम हसायी भी जाओगी
क्यो की
तुम लडकी हो
तुम औरत हो
तुम किसी की माँ हो
तुम किसी की बहन हो
हजारो रिस्तो को सम्भालना भी है तुमको
हजारो रिस्तो को निभाना भी है तुमको
तुम सब मनोगी
बस हार नही मनोगी
क्यो की
तुम लडकी हो
तुम औरत हो
तुम देश का गर्व हो
तुम देश का भविष्य हो ।
#अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस
#Happy women's day
#Jai Rajputana-
बात "संस्कार" और "आदर" की होती हैं
हुकुम वरना...
जो इंसान सुन सकता हैं वो सुना भी सकता हैं...!!!-
शेर हूँ,सोया हूँ फिलहाल मुझे मरा मत समझना...
शांत बैठा हूँ गर तो डरा मत समझना...
आ गया अगर अपने असली रंग में तो फट के चार हो जाएगी...
राजपूत हूँ मैं...मुझे कायर न समझना..
-
क्षत्रिय हूँ खून मे उबाल तो होगा ही
ज्यादा बोलोगे तो बवाल तो होगा ही-
तूने जीवन मातृभूमि को अर्पण कर डाला है
जितनी तेरी आँख नुकीली उतना तेरा भाला है
त्याग,तपस्या,बलिदान तो रजपूतो की माला है
घायल पे वो वार न करता बड़े उसूलो वाला है
जितनी शीतल बानी बोले उतनी उसमे ज्वाला है
बलि बलि जाऊ ऐसी माँ पे जिसने तुझको पाला है
माँ के दूध पिता के लहू का कर्ज चुकाने वाला है
रण चंडी को भेंट चढ़ाने को तलवार निकाला है
तूने जीवन मातृभूमि को अर्पण कर डाला है-
तुने फैसले ही फासले
बढ़ाने वाले किये
वरना कोई नहीं था..
तुझसे ज़्यादा करीब मेरे-