Na tu raja tha, ❣na mai rani thi ❣
Isiliye likhi adhuri hmari kahani thi....!!?? 💔-
एक होता राजा नि एक होती राणी
प्रेमाचि त्यांच्या निराळीच कहाणी
तिला वेदना होता
त्याच्या नयनी येई पाणी
ति हसता याच्या गाली येई लाली
तिच्यासाठी तो नि
त्याच्यासाठी ती
खुशाल दोघांच्या विश्वात
एक होता राजा नि एक होती राणी....-
हर कहानी की ही तरह शुरू हुई एक कहानी थी
न उसमें कोई राजा और न ही कोई रानी थी
अंजाम का अंदाजा तो पहले से ही था मुझे
फिर भी न जाने क्यूँ मैं हकीकत से बन रही अंजानी थी
-
उम्र कच्ची हो , जिस्म बूढ़ा हो ..!
इस जवानी का दुःख समझते हो..!!
जिसमें रानी नही है राजा की ..!
उस कहानी का दुःख समझते हो..!!
-
मैं राजा वो रानी थी
यादें जानी पहचानी थी
वो बचपने की नादानी थी
लम्हा बीत गया उन बातों को
वो नादानी बेइंतहा इश्क की कहानी थी
क्यों खफा हो हम उनसे
उन्हें तो इल्म भी ना था
इस प्यार में मैं राजा वो रानी थी।-
Ban jaa tu meri rani👸
Main tera raja🤴 ban jaunga
Tere baapu ki kya baat kare tu
Pure jag se ladd jaunga👑👑-
When boy saw a beautiful girl passing by him:
"Raja ko raani se pyaar hogaya, pehli nazar me pehla pyaar hogaya"😍❤💘
But, then he saw her brother by her side:
"Meri pyaari behaniya banegi dulhaniya"🙏😝😂😂
-
,
यूँ तुझे महलों की ख्वाहिश दिखाना !
मैं तो ठहरा गाँव का छोरा,
मेरा ख़ुद का भी कहाँ था ठिकाना !
लेक़िन दोंगे ज़ब साथ तुम मेरा,
तब कुटियों में भी हम रहेंगे ऐसे !
मैं रहुँगा जैसे भी लेक़िन,
तुझको रखूँगा रानी के जैसे !
-