गहरी नींद का प्यारा ख्वाब हो तुम,
मेरे दिल के हर सवाल का जवाब हो तुम,
कुछ भी कहो चीज़ तो लाजवाब हो तुम,
मैं मुग़लई चिकन ते सीख क़बाब हो तुम ।
😝😝😝😝😝😝😂😂😂😂😂
©️BY.CK-
प्यार में मरना आसान है,
ज़िन्दगी भर घुट-घुट कर मरना ये आसान नहीं है|-
ये ज़मीन अंगारे बन जाएं...
मैं फिर भी नंगें पांव
तेरे लिए दौर आउंगी..।।
तू चाहे न चाहे मुझे...
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी..।।
-
तेरे साथ को तरसे,तुझसे बात को तरसे,
तेरे हो कर भी हम, हम तेरे प्यार को तरसे..
एक होकर भी हम एक-साथ रहने को तरसे...
ए ज़ालिम शायद तकदीर में शामिल नहीं तु मेरी,
तुझे भुलने में लग जायेंगे कई अरसे....A.R....-
चाहत में उनकी हम सबकुछ भुलाए बैठे थे
और वो किसी और से ही दिल लगाए बैठे थे-
नए, नए शायर हो, दिल अभी ही तो टूटा हैं, पक्के होने के लिए कसौटी और भी हैं बाकी
-
इज्ज़त पाने के लिए , इज्ज़तदार बनना परता है...
▫️💓फिर लड़का हो या लड़की💓▫️
अब तो प्यार में भी व्यापार करना परता है...
-
पहले रोता था तेरी यादों में,अब मैं रोता नहीं
की पहले रोता था तेरी यादों में,अब मैं रोता नहीं
एक तू ही मोहब्बत थी मेरी,अब प्यार किसी से होता नहीं-
इश्क़ इबादत तेरे नाल करना है मुझे
तेरे रूहानी इश्क़ में रम जाना है मुझे!
ये चेहरा तो सिर्फ एक मुखौटा है
तेरे रूह में ही बस जाना है मुझे!!!-