"इरादे नापाक होंगे,तो मंसूबे नाकाम मैं करूँगा,
विद्रोह की हर ख्वाहिश का काम तमाम मैं करूँगा,
जब दिल में सम्मान होगा हिन्दोस्तां के वास्ते,
तो दोस्त झुक कर तुम्हें सलाम मैं करूँगा"
-
Fashionable कपड़े पहनने पर इंसान Smart लगने लगता है !
कभी Army की Dress पहन कर भी देखना
सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है !!-
इस देश की माटी समृद्धि के लिए चंदन है, तपोभूमि हर ग्राम है...
हर बालिका यहां देवी की प्रतिमा है, यह हमारा प्यारा हिंदुस्तान है...
मेरे देश के गुरुद्वारे, मंदिर, मस्जिद, गिरजे हैं सभी बराबर...
यह सभी ईश्वर के घर सभी पावन सभी सुंदर
हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई मेहनत की करें कमाई जब जब देश पर दुश्मन ने आंख उठाई,
इकट्ठे मिलकर करते उसकी धुनाई..
चलो आज हम सब मिलकर भारत मां की जय जय कार गाते हैं, और गणतंत्र दिवस मनाते हैं।-
तोहमते लगा कर यूँ परियों को ना दफ़नाना,
अक़्सर रौशन हुई है बेटियाँ तंग क़बीलों से!-
नए साल की शुरुआत प्रभु अल्लाह वाहेगुरु जी के नाम से करिए,
सत्य को हमेशा कहने से कभी मत डरिए।
सभी धर्म हमें मानवता का पाठ पढ़ाते हैं,फिर हम सब अपने अपने धर्मों में क्यों बंट जाते हैं...
हमसे तो पंछी अच्छे हैं वह तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में कहीं भी बैठ जाते हैं..
जात पात से क्या लेना है यह सीख हमें सिखाते हैं.
सूरज एक चांद एक,एक है सबका भगवान,
यह अभी तक हम समझ ना पाए, बनते हैं पढ़े लिखे इंसान...
इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है यदि यह ले सब जान, तो बढ़ेगी हमारे देश की शान...
समृद्धि को है अपने भारतीय होने पर मान।
-
तू शहीद होता हैं...
जाने कैसे तेरी माँ सोती होगी,
एक बात तो तय हैं फौजी...
तुझे लगने वाली गोली भी...
सौ-सौ बार रोती होगी।
-
जल के तुम्हारे दामन से निकले ख़ुशबू,
तुम्हें आग ऐसे है लगाना, परवाज़ कर।-
I want to born again and again
Just to breathe the holy air
Just to live in my peaceful motherland.
Just to get the pride again and again
Just to feel the the love of my people.
Just to stand in the unity in diversity
Just to be regain the proudest identity
Just to be known as an "Indian"
A proud INDIAN
And just to make India proud.
-
विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना है हमारी आर्मी,
10 बड़ी सेनाओं में से भारत का है तीसरा स्थान..
इस बात का हम सबको होना चाहिए मान। भारतीय सेना देश और सीमाओं की रक्षा के लिए किसी प्रकार के हमले का तुरंत उत्तर देती है, और भारतीय सेना दुश्मनों के हौसले को हिला देती है।
भारतीय सेना बाढ़ भूकंप जैसी आपदाओं में लोगों को बचाती हैं,
पंजाब रेजीमेंट,राजपूताना राइफल और सिख रेजीमेंट को समृद्धि सिर झुकाती हैं ।
देश के हिम्मती बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि और सलामी देने के लिए जो देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं उन्हें शत-शत प्रणाम हम करते हैं।-