न जाने क्या कुछ छुपा रखा है उनकी आंखों ने...
और मुझे शिकायत है कि वो काजल नही लगाते।
-
•If you read this....आप खुश रहा करो बस। Be blassed and spread ... read more
सिर्फ दूर होने से दूरियाँ नहीं होती...
उनकी यादों को भी दफनाना पड़ता है।
-
भला यह कैसा रिश्ता है...
जो अब गुलामी लगती है,
आंखों से बहता कतरा भी...
बस बूंद भर पानी लगती है,
डूबा डाला था खुद को जिसमें...
अब वह शख्स भी अनजानी लगती है,
कर लूं भरोसा फिर किसी पे...
अब यह बात भी नादानी लगती है।
-
वो जो था, उन जैसी किसी मे बात नही...
जाने दो दोस्त, वो शक़्स अब मुझे याद नही।
-
जिंदगी के बारे में...
हम बस एक बूंद जितना जानते हैं,
और जो हम नहीं जानते...
वह एक सागर जितना है।
-
वो चला जाएगा एक दिन...
यह सोच कर डर लग जाता है,
वो कभी वापस नहीं आएगा...
यह ख्याल जान ले लेती है।
-
फौज है तो हम शान से जी रहे हैं...
वरना मैंने बरसो की गुलामी देखी है,
किसान है तो भरपेट खा रहे हैं...
वरना मैंने भूखे ही सोती जिंदगानी देखी है,
डॉक्टर है...तो हम बिना डरे जी रहे हैं...
वरना मैंने खास-खास कर मरती जवानी देखी है,
गुरु है...तो हम संस्कारों में जी रहे हैं...
वरना मैंने माँ-बाप को पिटती हैवानी देखी है।
-
किसी को तकलीफ दे के...
किसी का भरोसा तोड़ के...
किसी को दिल से रुला के...
किसी का तमाशा बना के...
अपनी बारी का इंतजार जरूर करना।
-
सहम जाता था जुदाई की बात से...
आज तन्हा हूँ, पर कोई गम नही,
दोस्त थे, शाम थी और तुम थे मेरे...
आज भी सब वही है, बस अब तुम नही।
-
उपर वाले की चौखट वो जगह है,
जहाँ जी भर के रो लेने पर भी...
सामने वाला मजाक नही बनाता।
-