Before wishing "happy republic day"
ask yourself
if we are really republic or not?
beyond our "rights",
are we really doing our "duties"?
It's "Republic India"
Think about it people !-
👉Superhero of my brother😅
👉INTROVERT🙃
👉 Proud Indian🇮🇳❤
👉B... read more
हमने अपनी ख्वाहिशें एक मंजिल पर सजा के रखी थी
लेकिन सफर में जरूरतो से गेहरी दोस्ती हो गयी-
तेरी यादों का मेरे खयालोसे गुजरना जरुरी हैं क्या?
तेरे साथ ना होने से यूं आसू बहाना जरुरी हैं क्या?
तेरी मौजुदगी के सुकून से बेहद आबाद थे हम
अब तेरे इंतेजार में यु बर्बाद होना जरुरी हैं क्या?-
बंद आँखो से सुकून दिखाई देता हैं
ये गलतफेहमी दूर करने के लिये
कइ दफा मै आँखे बंद कर लेती हू
खुली आँखो से दिखने वाली
सच्चाई धुंदली ना पड जाये
कुछ यु मै ख्वाब पिरोती हू-
कौन कहता हैं कि
हकीकत ख्वाबो जैसी नहीं होती
जरा ख्वाब हकीकत जैसा
जरूर देख लेना!-
चलो आज मुस्कुराते लबो पे अश्को का पानी बहा लिया जाये
क्यू ना दिखावे को ठुकराकर थोडासा सुकून पा लिया जाये
चलो आज जमाने को एक अजीब सी दास्तां सुना दि जाये
क्यू ना भीड में गुमनाम कहानी से यूं परदा उठा लिया जाये
यूं तो शौक नहीं है हमे कुछ बताने का, लोगों से थोडी दुश्मनी हैं
पर क्यू ना मेहफिल सूनना चाहे इस तरह शब्दो को पिरो लिया जाये
इश्क मोहब्बत जैसे बर्बाद नशो से आज तक कोसो दूर रहते हैं हम
क्यू ना और एक बर आबाद कर दे ऐसे दोस्ती का जाम पि लिया जाये-
while cuddling with the word she forgot to read the world.
now, while facing the world she never forget to pen down words-
हमे कोई शिकायत नहीं है अपनी निंद से
सारा दोष तो उन अधुरे ख्वाबो का है
जो रात भर हमे चैन से सोने नहीं देते-
कितना अजीब बर्ताव करता है वो शक्स
मेरी हर बात पर विश्वास रखनेवाला
मेरी मुस्कान को झूठा करार देता है!-
memories never fade away
until and unless
you forget to live
that moment like it required-