I hate it when you love me little less than yesterday with the hope of you loving me little more tomorrow
-
Before wishing "happy republic day"
ask yourself
if we are really republic or not?
beyond our "rights",
are we really doing our "duties"?
It's "Republic India"
Think about it people !-
हमने अपनी ख्वाहिशें एक मंजिल पर सजा के रखी थी
लेकिन सफर में जरूरतो से गेहरी दोस्ती हो गयी-
तेरी यादों का मेरे खयालोसे गुजरना जरुरी हैं क्या?
तेरे साथ ना होने से यूं आसू बहाना जरुरी हैं क्या?
तेरी मौजुदगी के सुकून से बेहद आबाद थे हम
अब तेरे इंतेजार में यु बर्बाद होना जरुरी हैं क्या?-
बंद आँखो से सुकून दिखाई देता हैं
ये गलतफेहमी दूर करने के लिये
कइ दफा मै आँखे बंद कर लेती हू
खुली आँखो से दिखने वाली
सच्चाई धुंदली ना पड जाये
कुछ यु मै ख्वाब पिरोती हू-
कौन कहता हैं कि
हकीकत ख्वाबो जैसी नहीं होती
जरा ख्वाब हकीकत जैसा
जरूर देख लेना!-
What attracts me more?
A black nature of
infinite Universe.
Most beautiful thing contain
infinite number of stars in
it's limitless arms with
soundless vacuum.
-
शहादत पर रोंगटे खडे होते हैं फिर भी
कभी कभी खुन कि नदीयाँ बहानी पडती हैं
लातों के भूत बातों से नहीं मानते,
कुछ लोगों को उनकी औकात दिखानी पडती हैं
-
चलो आज मुस्कुराते लबो पे अश्को का पानी बहा लिया जाये
क्यू ना दिखावे को ठुकराकर थोडासा सुकून पा लिया जाये
चलो आज जमाने को एक अजीब सी दास्तां सुना दि जाये
क्यू ना भीड में गुमनाम कहानी से यूं परदा उठा लिया जाये
यूं तो शौक नहीं है हमे कुछ बताने का, लोगों से थोडी दुश्मनी हैं
पर क्यू ना मेहफिल सूनना चाहे इस तरह शब्दो को पिरो लिया जाये
इश्क मोहब्बत जैसे बर्बाद नशो से आज तक कोसो दूर रहते हैं हम
क्यू ना और एक बर आबाद कर दे ऐसे दोस्ती का जाम पि लिया जाये-