Valentine Days Schedule
07 फरवरी रोज डे Rose Day
08 फरवरी प्रपोज डे Propose Day
09 फरवरी चॉकलेट डे Chocolate Day
10 फरवरी टेडी डे Teddy Day
11 फरवरी प्रॉमिस डे Promise Day
12 फरवरी किस डे Kiss Day
13 फरवरी हग डे Hug Day
14 फरवरी वैलेंटाइन डे Velentine Day
15 फरवरी स्लैप डे. Slap Day
16 फरवरी किक डे. Kick Day
17 फरवरी परफ्यूम डे Perfume Day
18 फरवरी फ्लर्टिंग डे Flirting Day
19 फरवरी कन्फेशन डे Confession Day
20 फरवरी मिसिंग डे. Missing Day
21 फरवरी ब्रेकअप डे. Breakup Day
_राज सोनी-
Main tumse waada karta hu,
Tum vi mujhse waada karo abhi,
Ki inn kasmo ko rasmo se baandhkar,
Hum bewafaa na honge kabhi..-
आज के दिन एक बात जरूर याद रखना,
वादा वही करना जो निभा सको,
बात वही कहना जो पुरा कर सको,
प्यार के हफ्ते में हफ्ते भर का प्यार मत करना,
प्यार में हमेशा साथ रहने का वादा कर,
हफ्ते भर में ही उस वादे को ना भुला देना,
प्यार के नाम पर किसी के दिल से ना खेल जाना,
अगर हो हिम्मत निभाने की तो ही प्यार करना,
क्युकी प्यार करना तो बहुत आसान होता है,
लेकिन उस प्यार को निभाना उतना ही मुश्किल...!
-
वादा किया था हमने हर हाल में साथ निभायँगे ...
साथ रहे न रहे हम... हर पल यु ही मुस्कुरायँगे..
हर हाल में मुस्कुरायँगे।।-
आज आया है फिर वो दिन,
जब सब एक दूसरे से वादे करेंगे,
पर ये एक बार भी नहीं सोचेंगे,
की जो वादा हमनें किया है,
वो हम निभा भी पायेंगे या नहीं,
जो बातें हमने कहीं हैं एक दूसरे से,
उसे पुरा कर भी पायेंगे या नहीं,
दिन बीतते ही अपना वादा भी भुला देंगे,
फिर एक दूसरे के दिलों के साथ खेल जायेंगे,
फिर एक दूसरे के विश्वास को तोड़ जायेंगे...!
-
থাকবে না তো কাল
আজকের দেওয়া কথা,
থাকবে শুধু মনের মধ্যে
লুকিয়ে কিছু ব্যথা।
-
किसी कारण वश अपनी महबूब को नहीं लिख सका इसलिए यहां लिख रहा हूं उसके लिए...Read Caption💕
-
You to me is what oxygen is to breath ,
Heart is to life ,
Rain is to the soil ,
Moon is to the night ,
And most importantly you to me is what you are to me ...-
इश्क़ की संगलाख़ इन राहों से घबराना न तुम
अहद ओ पैमाँ करके फिर वापस मुकर जाना न तुम-