"मैं" गांव का लड़का उसके लायक नहीं था :-(
पूरा अनुशीर्षक में पढ़े 🥀-
वो नंगे बदन रहता है, ठिठुर-ठिठुर ठंड सहता है,
वो फुटपाथ पर ही रहता है, गरीब का वो बच्चा है।
हम सोते है रजाई गद्दे में, फिर भी हमें ठंड लगता है,
वो रहता है माँ के पतले आंचल में, उसे वही सुकून मिलता है।
न करता जिद्द महँगे खिलौनों का, वो हर परिस्थिति को समझता है।
मार कितनी ख्वाहिशें वो, खुद वो कितना बहलता है!
वो मुफ़्त का न खाता है, वो रोज कुछ कमाता है,
वो रोज जंग लड़ता है, पर कभी नहीं वो डरता है।
मात दे हर मुश्किलों को, खुद मजबूत वो बनता है,
खाकर कितनी ठोकरें वो! अपनी खुशियों को संजोता है।
छोटी-सी ही उम्र में वो, क्या कुछ नहीं कर जाता है,
वो जिंदगी से लड़ता, औऱ हमें कितनी सच्ची प्रेरणा दे जाता है!-
Agar garib kisi ke izzat karne lage n to log usse gulam samjh lete hai
-
What is the mistake we are doing Everytime.?
The only one mistake we are doing everytime is
Believing every person very blindly.-
just wait and Remind me
Iam not your relationship
Iam not your enemy
Iam not your friend
Iam not your lover
Iam not your family
Iam your soul..!!-
They are trying to impress you
Yes I'm poor boy,
I can't afford costly gifts
But I'll try to keep your smile as it is!-
A boy with twisted bones,
had no idea of the phones.
All he wanted was a night,
in which he would sleep with stomach tight.
-
I was right there when a poor hungry boy
Ask his younger brother for food,
Though his stomach is not totally filled.-
12 documents का बारह हजार😭,
ऊपर से सारे original documents का सत्यानाश।
बहुत बुरा लग रहा है आज मुझे,
मैं खुद को कोसे जा रहा हूँ।
इतनी मेहनत से documents संभाल-संभालकर,
Lamination करवा करवाकर सहेज कर रखे थे।
काश मुझसे IELTS, PTE crack हो गयी होती।
तो मुझे आज इन झंझटों से नहीं गुजरना पड़ता।
मैं भी और बालकों की तरहं foreign जा पाता सीधे सरल तरीके से।
.-