Errors are noticed,
Dark and bold.
Efforts are forgotten,
Dumb and old.
-
To quit is easy,
But to endure is might.
Through struggle and pain,
You'll find your light.-
हर रोज़ टूट रहे हैं,
थोड़ा थोड़ा छूट रहे हैं।
एक दिन पूरा टूट जाएंगे,
हम भी तुमसे रूठ जाएंगे।-
हमको प्यार है,
सबसे छुपा रखा है।
तुमसे प्यार है,
तुमको बता रखा है।-
चाहत है हमारी,
कि तुम मनाने आओ।
और आदत है तुम्हारी,
कि पलटो और चले जाओ।-
उसने हमारा रिश्ता भी
क्या खूब बनाया है।
तुम्हें मेरी तड़प और
मुझे तुम्हारा सुकून बनाया है।-
थोड़ा प्यार किया,
ज्यादा सजा पाई।
थोड़ा साथ रहे,
ज्यादा दूरियां पाई।-
तेरी लंबी ज़िंदगी का,
एक छोटा किरदार रहा।
तू माने तो प्यार रहा,
ना माने तो यार रहा।-
यह कैसा प्यार है,
की कहानी ही समझ नही आ रही।
एक मेरा है,
की आपके बाद हमें सांस ही नही आ रही।
एक आपका है,
की हमारे बाद आपको याद भी नहीं आ रही।-
I have finally decided to move on,
From all that I was holding on.
To all that was not mine,
My absence there would surely be fine.-