क्या कोई शाम ऐसी भी होगी,
जिसमें मेरे चेहरे पर हसी नहीं खुशी होगी?-
Kritika Srivastava
(Jiva)
1.8k Followers · 32 Following
A proud INDIAN
Joined 27 March 2017
4 AUG AT 22:28
1 AUG AT 13:54
बहुत समय लग जाएगा ये जानने में,
की क्या तुम नहीं आओगे।
शायद एक उम्र बीत जाएगी यह मानने में,
की अब तुम नहीं आओगे।-
30 JUL AT 13:44
मुझे गलत कहा गया, और तुमने सुन लिया।
यह इतना गलत, मैने कैसे चुन लिया?-
24 JUN AT 10:52
अब वो नहीं आएगा लौट के,
इस बात का हमको ऐतबार है।
पर दिल यह अब भी कहता है,
की उसको - तुमसे प्यार है।-
27 DEC 2024 AT 0:45
Errors are noticed,
Dark and bold.
Efforts are forgotten,
Dumb and old.
-
7 NOV 2024 AT 22:17
To quit is easy,
But to endure is might.
Through struggle and pain,
You'll find your light.-
13 APR 2024 AT 23:51
हर रोज़ टूट रहे हैं,
थोड़ा थोड़ा छूट रहे हैं।
एक दिन पूरा टूट जाएंगे,
हम भी तुमसे रूठ जाएंगे।-
7 MAR 2024 AT 0:22
हमको प्यार है,
सबसे छुपा रखा है।
तुमसे प्यार है,
तुमको बता रखा है।-
25 FEB 2024 AT 21:42
चाहत है हमारी,
कि तुम मनाने आओ।
और आदत है तुम्हारी,
कि पलटो और चले जाओ।-