हाथ़ मे कलम़ थमा़कर लिखना सिखाया आप'ने,
महिला'ओ को उनका हक़ और अधिकार बताया आप'ने,
छुआ-छूत, जातपात,असमानता से मुक्त कराया आप'ने,
अज्ञान के अंधकार को,शिक्षा के दिये से दुर भगाया आप'ने,
मनुवादी व्यवस्था से छूड़ाकर,सबको एकसमा़न बताया आप'ने,
देश का संविधान लिख़कर,जीने का सलिखा़ सिखाया आप'ने,
देश की डगमगाती अर्थव्यवस्था को गिरने़ से बचा़या आप'ने,
आपका कार्य महान हैं,आप भारत की शाऩ हैं,
आप थे, इसिलिए हम़ हैं!
🙏जय भीम🙏
-
Tera pata nahi
Magar mujhse nahi hoga,
Pyar sirf tujhse kiya tha
Kisi aur se nahi hoga!-
एक अऱसा गुज़र गया उसे याद़ करके
माफ़ कर दिया ख़ुदको,हऱकत बच़कानी करके
जब़ गौर फर्माया अपनी हऱकत पे
अपना लिया तन्हाई़ को जिंदगी की हक़िकत समझ़ के|-
एक अऱसा गुज़र गया उसे याद़ करके
माफ़ कर दिया ख़ुदको,हऱकत बच़कानी करके
जब़ गौर फर्माया अपनी हऱकत पे
अपना लिया तन्हाई़ को जिंदगी की हक़िकत समझ़ के|-
ख्वावों-ख्यालों ,मेरे ख्वाहिशों में हो तुम
दिल-दिमाग ,मेरे जह़न में बसीं हो तुम
दिन-रात ,हर घडीं जिसे सोंचू,वो हो तुम
मेरी मुस्कुराह़ट कि वज़ह..,गम़ के आंसू़ हो तुम-
Kya hogayi khata mujhse
Ek baar bata deti
Gar koi galti hui hai
To haqq se mujhse saja deti..!-
खूलीं आँखें जो देखें वो दुनिया हो तुम
आँखें मूंद़कर जो आये वो ख्याल़ हो तुम
भु़खें हैं ये दुनियावाले जिस प्यार के
वो प्यार मुझे मिला उसकी वज़ह हो तुम!-
आसान नहीं हैं उन बे-बूनिय़ात ख्य़ालों कि दुनिया में जीना,
हर नया ख्य़ाल,भरी जख्म़ कुरेद़ता हैं!
-
गैरो से क्या शिकायत करु,
यहां अपनों ने हि जीना मुश्किल कर दिया हैं!-