QUOTES ON #POONAM

#poonam quotes

Trending | Latest
24 FEB 2024 AT 21:51

दिल में है बेचैनी
मन में तूफान है
भावनाओं को सभाँलिए
आज
//
पूनम का चाँद है

-


8 MAY 2022 AT 7:44

इस दुनियां में माँ जैसा मुझे न नज़र आए
माँ की दुआओं का असर खुदा तक जाए
खुद रहती मुफ़्लासी में,हमे शहजादा बना देती है
लड़खड़ाते कदमो को चलना सीखा देती है
रखती है ख्याल हर छोटी छोटी बातों का
थकती नहीं दिनभर रखती नहीं हिसाब रातो का
अपने मुँह का निवाला भी हमे खिला देती है
दर्द हर अपना मुस्कुरा कर सहती है
जिंदगी जीने का हर पाठ पढ़ाती है
झूठी दुनियां में सच की नाव चलाती है
अपना पेट काट कर हमारे लिए बचाती हैं
माँ ही है जो हमे रब से मिलाती है
इस अँधेरी दुनियां का वही प्रकाश है
हर बच्चे की वही आखरी आस है
पूरी हो जाए वो मन्नत है
माँ जीती जागती जन्नत है।

-


18 JUL 2020 AT 9:04

# दिल था # अमीर ,
और - मुक़दर गरीब_था,
मिलकर बिछड़ना मेरा नसीब था !
# चाह कर भी !कुछ कर ना सके हम🙋 # घर_भी_जलता रहा और # समुदंर भी करीब था ??⏳

-


1 JUL 2020 AT 8:09

लिखना चाहता हूँ अपने ग़मो की किताबें--😢
जिक्र तैरी बेवफ़ाई का करूँ ,
या,
बेवफ़ा से समहज़ जाओगी तुम्।।।
( बिखरीं ज़िंदगी)

-


30 APR 2021 AT 22:45

सोचती हूँ सभी बहनों को ढ़ेरों उपहार दे दूँ
मिल नहीं सकती तो स्नेही आशीर्वाद दे दूँ

कहती हैं सारी कि प्यारी हो बहुत आप दीदू
कुछ और नहीं तुम्ही सबका है प्यार कह दूँ

क्वीन हो सारी और हिम्मत की भी दाद दे दूँ
खुशी हो, मेरा विश्वास ,शान परिवार का कह दूँ

जितना भी कहूँ कम है मेरी चंदा चकोर हो सारी
तुम दिल तुम जान तुम हो जीने का ख्याल कह दूँ







-


13 JUL 2020 AT 22:51

-


15 JUL 2020 AT 21:04

सहारा दुःण्डने की आदत नहीँ मेरी ।
में अकेला पूरी महफ़िल के बराबर हूँ।।

-


7 MAY 2020 AT 23:00

यूँ तो हर रोज़ मैं ख़ुद भागती हूँ दूर तुझसे।
मग़र पूनम की रात ये फ़ासले कुछ नाजायज़ नज़र आते है।।

-


11 JUN 2019 AT 6:33

Punam Ki Raat Me
Chand Badal Jata Hai,
Waqt Ke Sath Har
Insaan Badal Jata Hai...

Sochta Hu Chahna
Chod Du Unhe,
Par Ek Jhalak Dekhte Hi
Ye Imaan Badal Jata Hai...!

-


28 AUG 2020 AT 8:11

न जाने कितनी यादें लिपटी है इस कमीज दागदार पर
न जाने कितने एहसास छुपे है इस दर-ओ-दीवार पर

उसकी हँसी गूंजती है अब भी हर रोज मेरे कानों में
उसका आना सुनाई देता है मेरी हर एक पुकार पर

-