I started writing.
But, not the 2 a.m. thoughts,
But seeing you
in our 2 p.m. office breaks,
Was where the writer
Got his muse.-
If I were
the PM,
I would have
declared
'Yourquote' as
"The National
Application
of India".-
कामियाब होने का जुनून था जिसमे,
उचाईयो पर पहुँचने का होसला था जिसमे,
हर फ़तेह पाई जिसने ,
उनका नाम श्री लाल बहादुर शास्त्री।-
"आँखे उनकी थकी थकी सी लगी,
थोड़ी किसी ख़्वाब के पूरे होने से लगी,
थोड़ी किसी की याद में खोने से लगी..."!!-
Rahul Gandhi will be official
Candidate for seat of PM
🙈🙉🙊
If he becomes PM of India,
.
.
.
.
.
I will wake him up from his dream😂-
मैं मौनक्षेत्र की परिभाषा सी
तुम जीवन का सार प्रिये
मैं हरे पत्ते का सुकून वृक्ष
तुम राह की तलाश में प्रिये।-
लोगो की जद्दों ज़हद जारी है
चुनाव की कैसी यें खुमारी है ,
नेता बिक जाते है करोड़ों के शासन में
जानता भूकी मरती है दो कोड़ी के राशन में ।।
-
मैं भगवान,
प्रेमगान हूँ
तेरे हृदय की कोशिकाओं में
प्रणय करता हूँ प्रतिकात्मक ऊर्जा स्वरूप में
तेरी नफरत क्रोध के तले खोया हुआ हूँ
तू एकाग्र कर दिव्यतम प्रेम को नाभि के मध्य में
प्रवाह कर , प्रचार कर इस सकारात्मक ज्ञान का
और बन जा भगवान।-
हर किसी से,
मुझे सब से,
उन्हें किसी किसी से,
देखो ये प्यार का दृष्टिकोण
सुगम करना पडता है ना ..
-