मुझे वहाँ से पढ़ना सुरू करो जहां मैं ख़ामोश हुआ
हँसना और हसाना तो सोक और हुनर है हमारे-
Contact - 8319202419
I can't Bardasht Balika 😃
4/11 🎂
like मत करो... read more
इस क़दर क्या ज़ल्दी थीं तुम्हें जाने की ,
बाते अधूरी ही रह गयी तुम्हें बताने की ।
अधूरे से सफ़र में एसे कौन जाता है ,
दोस्ती का बिताया हुआ हर लम्हा हमे तड़पाता है ।-
जिनसे मोहब्बत है , वो दूसरो के दिखावे में डूब रही है
एक तड़पते हुए आशिक़ की कस्ती अपना किनारा ढूँढ रही है-
ना जाने इतनी तनहा रातो में मैं क्यों रोता हूँ
लोग जब जाग जाते है तब क्यों मैं सोता हूँ
4:00 am-
इन रातो ने भी मेरा साथ छोड़ दी
तनहाइयो ने भी मुझसे मुँह मोड़ दी ।
कैसे गुज़ारे इक पल भी बिन तेरे हम ,
ख़ामोख़ जन्मों जन्म का रिश्ता जोड़ दी ।।-
अब तो ना होश है
ना मुझे मेरा ध्यान है ,
आज तन्हाईयो का सफ़र है , क्योकि
तुम्हारी गेर मोज़ूदगी का असर है
-
लोगो की जद्दों ज़हद जारी है
चुनाव की कैसी यें खुमारी है ,
नेता बिक जाते है करोड़ों के शासन में
जानता भूकी मरती है दो कोड़ी के राशन में ।।
-