जिसे आपकी कोई परवाह नहीं
उसे बेपरवाह ही रहने दो...-
तुम लापरवाह हो जाओ
शायद लोग परवाह करना सीख जाएं
तुम गैरजिम्मेदार हो जाओ
शायद लोग जिम्मेदारी लेना सीख जाएं
तुम कहना छोड़ दो
शायद लोग सुनना सीख जाएं.....
-
एक दिन मुझे आशा है
कि आपको एहसास होगा
कि मेरे इरादे कितने शुद्ध थे और
मैंने आपकी कितनी गहराई से परवाह की थी।-
O hamari bohot parwah karta tha
Aur ham us parwah ko pyar samajh bhaite
Aur Aaj Tak intezar karte karte pata chala k o kisi aur ka tha.....-
कभी-कभी आपको
लोगों से दूर हो जाना पड़ता है।
इसलिए नहीं कि आपको
उनकी परवाह नहीं है।
बल्कि इसलिए कि
उन्हें परवाह नहीं है।-
🌹꧁꧂🌹
मत परवाह कर उनकी
जो आज देते है ताना,
झुक जायेंगे ये सर जब
आएगा तेरा ज़माना,
लहरें बन जाए तूफ़ान,
कश्ती का काम है बहना
कुछ तो लोग कहेंगे,
लोगों का काम है कहना !!-
उदास रहु तो किसी को कोई परवाह ही नहीं….
मुस्कुराता हूँ तो लोग वजहे पूछ लेते है…..-
जीवन में हमेशा एक व्यक्ति ऐसा जरूर होता है
जो वास्तव में हमारी परवाह करता है.. 👍-