Vicky  
1 Followers · 2 Following

Joined 22 May 2019


Joined 22 May 2019
10 JUN AT 5:55

तेरे लिए चले थे हम,
तेरे लिए ठहर गये,
तू ने कहा तो जी उठे,
तूने कहा तो मर गये,
कट ही गई जुदाई भी,
कब से हुआ कि मर गए,
तेरे भी दिन गुज़र गये,
मेरे भी दिन गुज़र गये

-


25 MAY AT 16:48

यक़ीन कीजिए
यक़ीन में क्या है
मुझे पता है
मेरी आस्तीन में क्या है !!!!

-


16 MAY AT 22:00

ऐसा क्यों होता है
जो नहीं मिला, वही चाहिए?
सोचकर देखिए!!

-


16 MAY AT 21:49

क़र्ज़ और शत्रु
कभी छोटे नहीं होते!

-


13 MAY AT 10:07

दर्द तो हर दिल में होता है,
बस इजहार का तरीका अलग होता है,
कुछ लोग इसे आँखों में छिपाते हैं,
और मैं अपनी मुस्कान में!!

-


6 MAY AT 6:30

"Amid blossoms and fading light,
she sits with lowered gaze.
each petal a quiet thought,
each breeze a whisper of what was and what lingers still."

-


5 MAY AT 22:50

"Some lives aren't saved by luck. They are Saved by Passion."

-


30 APR AT 21:55

चिराग़ जलाने का सलीका
सीख लिया हमने आखि़र
आजकल हवाओं से
शिकायत नहीं करता !!

-


30 APR AT 8:55

Sometimes all we need is a kind words and caring person 🥺.

People live with so much pain out there🥲🥲

-


30 APR AT 8:50

मैं और कुछ ना चाहूं
बस, इतना चाहूं कि मेरी बात

खुश्बू की तरह तेरे
दिल में उतर जाए

-


Fetching Vicky Quotes