अजीब है बात मगर
कहना जरूरी है
आँखों में अपने हैं
मगर उन्हें भुलाना जरूरी है
जान से प्यारा है अपना घोंसला
मगर उसे छोड़कर उड़ना जरूरी है-
Jane kaise uljhe zindagi k dhage tumse
Jaise barso purane rishte jude khudse
Tumhari mojudgi deti hai ek alag ehsaas
Tumhara hona hi bna deta hai mujhe khaas
Jaane kya naam du is anjaan rishte ko
Jisse hum dono hai bekhabar...
banayega ye humsafar hum dono ko
Ya mita dega hamari hasti ko is kadar...
-
ये ज़िन्दगी ही तो जो हमे।
हर दिन एक नया रंग दिखाती है
कभी नाराज़ हो कर भी नाराज़गी
नही ज़ाहिर करती...
तो कभी खुशी दे कर भी
आंसू दे जाती है.....
मानो तो ज़िन्दगी खुदा का दिया हुआ
एक अनमोल तोहफा है........
न मानो तो ज़िन्दगी दुखो का पिटारा है
ज़िन्दगी का हर पल खूबसूरत है
खुशी से जियो तब भी कट जाएगी
दुखी होकर जियो तब भी कट जाएगी
-
आस्तीन के सांप आज भी हिंदुस्तान
में पल रहे हैं और हिंदुओं को डस रहे हैं l-
पहला प्यार
दोस्तों के साथ बिताए पल मिटाया नहीं जाता
और जिंदगी का पहला प्यार भुलाने से भुलाया नही जाता
यादो मे वह प्यार इसकदर बैठ जाता है
जिसे सबके समने बताया नहीं जाता
पहला प्यार भुलाया नही जाता....
-
पल में दोस्ती करना...
पल में दुश्मनी करना...
ये उसका शौक है यारों...
सभी से दिल्लगी करना...-
Rishta chahy 1 saal ka ho ya 11saal ka ....tootne me bs kuch pal hi lagta hai...
-
->Beetey Pal<-
बीते पल साथ तेरे वो दिखते हैं क्यू
दुर रहकर मैं कहता साथ तेरे हूँ
आज मैं भी हूँ चुप ना बोले मुजसे तू
जो मैने था सोचा ना सोचा तुने क्यू
कितना था प्यार तुझसे पर क्या जाने तू
आओगे ना तुम मुडकर मैं जानता हूँ-
समन्दर का नज़ारा साथ हल्की धूप का
जैसे हर पल साथ तेरे मेरे कदमों का-