suno Jaan... 💏
मानता हूँ ,
थोड़ा-सा पगला हूँ मैं ,🤗
पर बिल्कुल भी ,
नहीं बदला हूँ मैं..!!!!👈-
इश्क़ की ख़ातिर, लड़कियां क्या क्या हो गई
कोई लैला,कोई पागल,तो कोई दीवानी हो गई....
इश्क़ में पढ़कर,ये लड़के भी किस हाल में आ गए
कुछ बने मजनूं,कुछ बने रांझा, तो कुछ पगला गए..
-
मेरे चेहरे की आजमाइश
इस कदर वो कर गया
मेरे जिस्म में भी दिल बसता
है वो भूल गया !!
-
Remember to remember me
Forgot to remember me,
If you try to remember to forget me,
I will not forget to remind u to remember me...-
Dil ki baatein,
to dil hi samajhta hai..
Shayad uske paas
tha hi nahi!
Isiliye pgla
Mujhe samjha hi nahi..!-
तेरे लिए मै भी,
कुछ Pagal सी रहती हूँ।
कोई कुछ भी बोल दे,
उसे प्यार से सहती हूँ ।
हां रूठती हूँ मै तुझसे,
पर दिल से ये ही कहती हूँ।
तेरा दिल ना टूटे कभी ,
इसी लिए चुप सी रहती हूँ।
हाँ तेरे लिए अब मै भी ,
कुछ Pagal सी रहती हूँ
-
हूँ मैं pagala सा,
बस तेरे लिए
तेरी हर बात
दिल से लगा लेता हूं
आदत है तेरी रूठने की
दिल दुखाने की
पर तुझे प्यार से मना लेता हूँ
हूँ मैं Pagla सा
बस तेरे लिए.....-
Rahega woh pagla chup kar yahi....
Humsafar banke tumhara yuhi !!-
"Do not force your children to behave like you, for surely they
Have been created for a time which is different to your time."-