LEAVE YQ
BUT IF YOU ARE INTERESTED IN MY
💥MY all poetry/sayari Audio and Video version)))
COME NOJOTO APP AS A SAME NAME CHANNEL (((Captain yg)))
LINK AVAILABLE ON MY PROFILE — % &-
आ ही गए हो तो, थोड़ा ठहर जाओ 🙇🌼
... read more
दिल थोड़ा बेचैन, सा है मेरा💕
काश की बेचैनी, मिटाता वो मेरी💐
Ye dil थोड़ा सहमा सा है💞
Kash की वो प्यार भरी हथेली, सर पे phrita meri💖
Kya बताये Kitana याद करते हैं उसे
Kya बताये Kitana............
दिल चीर कर मेरा कोई,आज दिखाता उसे।🙆
-
एक मुस्कान में हजार दर्द छिपा लेती है वो
ग़र पूछे कोई तो बस मुस्कुरा देती है वो
बस यूँ ही, कह कर मसरूफ हो जाती अपने काम में
दिल के टूटे टुकडों को भी, नम आँखों से भी छिपा लेती है वो
सिखाता हूँ हर बार कुछ नया, हर बात से उसकी
बात बात में तोड़ा प्यार से, गैरों को भी कैसे अपना बना लेती है वो-
आज
थोड़ा सहमा सा है....
थोड़ा बहका सा भी....
थोड़ा गुम सा गया है तेरी यादों मे आज...
थोड़ा बहका सा है तेरी बातों मे आज...
थाम दामन खामोशी का
दिल का कोई कोना
थोड़ा रूठा सा है आज-
एक बात कहनी थी तुमसे🤔
क्या तुम भी कभी याद करते हो मुझे, मेरी तरह 😔-
अधूरा इश्क
बड़ी शिद्दत से चाहा था,हमने भी उसे कभी
बड़े दिलकश से थे,मेरे ज़ज्बात भी कभी
थोड़ी कसक सी थी,उनसे गुफ़्तगू की कभी
इश्क की बरसात मे थे,भीगे हम भी कभी
पलकें बिछाई थीं उनकी यादों मे, हमने भी कभी
दीदार-ए-हुस्न को नज़रे,तरसती थीं कभी
बड़ी सतरंगी सी थी,मेरी चाहते कभी
थोड़ा अतरंगी सा था,मेरा वो इश्क कभी-
Dear dreams when you come to holding hand with him it's like snow fall of my thousand emotions just in a second.
When he see in my eyes, my heart gone crazy. It's just a dream but it's much more real than reality.
When I miss him a lot.-
Wakt कम है तो, कम ही सही
ये तो बता, तेरे दर्दे दिल में गम कितना है।
मुजरिम भी बन जाएंगे, तेरे हर मर्म के भी
बस इतना तो बता, तेरे हर गम की सजा क्या क्या है ।।-