अब किसी से कोई शिकायत नही रही ,
मेरी सारी शिकायतो की हकदार भी अब मै खुद हूँ।
😔😔— % &-
फिर एक बार
आज वो मेरे सपने मे आई,
मुझसे गले लग लग कर
बहुत रो रही थी वो,
फिर एक बार
मुझे अकेला रोता छोड़ गई वो।
🥺🥺😭😭-
Roya isliye kyuki tootkar chahti thi ,
Aur nafrat hai bolkar apne aapko tassali di.
Pyar kitna hai ye bata nahi saki ,
Aur nafrat me pyar tumne dhundha hi nahi.-
Majboor thi Mai un Dino vaqt ke aage,
Kuch keh nhi payi tumse
Matlab ye nhi hai ki mujhe tumse
Kuch kehna nahi hai...-
आज फिर चले गए कुछ मुस्कुराते हुए चेहरे इस दुनिया से,
फिर कुछ माँओ का ऑगन सूना हो गया ।
वो रो रही है अब लिपटकर उन बेजान शरीरो से ,
ये झूठी उम्मीद लगाए कि शायद उन्हे देखकर अब भी मुस्कुरा दे वो।
🥺🥺😔-
दुनिया मे उस इन्सान से ज्यादा अन्दर से कोई नही टूटा होता है,
जिसने अपनी ऑंखों के सामने अपनो को हमेशा के लिए खोया हो।
😔😔-
रोज मै उसे भूलने की कोशिश करती हूँ,
और हर रोज तुमसे जुड़ी कोई न कोई चीज
अनायास ही मुझे दिख जाती है,
और मजबूर हो जाती हूँ मै तुम्हे याद करके रोने पर।
🥺🥺-