रोशनी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
वक्त की मोहताज नहीं दोस्ती अगर
कोई अपना मानता है....
लफ्ज़ जरिया है एक दोस्त दूसरे दोस्त
के क़दमों में जहान रखना जानता है..
एक दूसरे के लिए दुआ में सर झुकाना जानता है...
कामयाबी तेरे नाम रब से एक तमन्ना मांगता है...
बातो से नहीं एक दोस्त दूसरे दोस्त का
मुश्किल में साथ निभाना जानता है......-
15 MAR 2021 AT 22:22
22 FEB 2020 AT 17:25
खामोशियों को ही मेरी आवाज समझ ले
दिल की बातों को तू मेरी आँखों से पढ़ ले-
21 SEP 2019 AT 22:23
अगर बनना ही है तो किसी की ताक़त बनो
कमज़ोरी तो आजकल खुद ही आ जाती है। 😂
-
11 MAY 2021 AT 15:46
काश कोई इस तरह भी वाकिफ़
हो मेरी ज़िन्दगी से,
मैं बारिश में भी रोऊँ तो वो
मेरे आँसू पढ़ ले..!!
❤️🥀-
1 MAY 2021 AT 10:31
Mere chehre ki tu muskaan padh le 🙂
Hai mana tu anjaan padh le ✨
Hai aas chori maine milne ki tujhse 🙂
Meri kitaab khuli hai tu apna naam padh le 📖-
30 MAR 2020 AT 23:46
और क्या कहू मैं तुझसे...
ये खामोशी तू सून ले..।
पढले मेरी नजरे एक बार..
आँखोसे होके दिल को समझले..।-
14 JAN 2022 AT 10:25
अल्फाज़ोके दीवाने तो
बहोत मिलेंगे दोस्त
तलाश उसकी करना
जो ख़ामोशी पढ़ ले...-