Gaurav Bharti   (Gaurav✍)
247 Followers · 142 Following

Temporary shayar 😬
📒✍
Instagram-: g.a.u.r.a.v.1305
&
wordsmith_gaurav
नास्तिक हूं मैं।
Joined 5 January 2019


Temporary shayar 😬
📒✍
Instagram-: g.a.u.r.a.v.1305
&
wordsmith_gaurav
नास्तिक हूं मैं।
Joined 5 January 2019
25 APR AT 17:51

जीवन समझना है तो
किताबें पढ़ो
या
यात्रा करो।

-


4 JAN AT 11:44

एक भटका हुआ राही हूँ मै
कोई आये और राह दिखा दे,
क्या हूँ मै क्या चाहता हूँ
कोई आए, मुझे मेरी चाह बता दे।

-


2 NOV 2024 AT 11:36

ये जो तुम मुझे आप कहती हो
ऐसा लगता है अपने दिल की बात कहती हो,
सुनने में इतना अच्छा लगता है मुझे
लगता है मेरे दिल के हालात कहती हो।

-


15 SEP 2024 AT 10:07

इतनी ख़ूबसूरत आँखों को मैने पहली बार देखा
पर खींची थी तेरी मेरे बीच एक दहलीज़ की रेखा,
हल्का सा छुआ तुझे तो एक एहसास सा हुआ
फिर उस एहसास और आँखो को रात भर सपने मे देखा।

-


29 JUN 2024 AT 18:48

इतना सुकून है इस अंधेरे में
की उजाले की हर बात याद आती है,
देखूं अगर इस खामोशी में तो
हर चीज़ साफ़ नज़र आती है।

-


24 JUN 2024 AT 11:19

सावन की पहली बारिश
हो जाए पूरी ख्वाहिश।

-


27 MAY 2024 AT 22:52

तू गुज़री मेरे पास से
मैं तेरा हो गया,
तेरा हर ज़र्रा मुझमें
मैं तुझ मे खो गया,
सुन कर तेरी आवाज़ मैं
बहक सा गया
खुशबू तेरी आई और
मैं तेरा हो गया।

-


18 MAY 2024 AT 14:29

देखा है तेरी आंखों में मैने
बनते हुए अपनी परछाई को,
नापा है उतर कर दिल में तेरे
बढ़ती हुई इस गहराई को,
साथ जो मिला है तेरा
वो कभी ना भूल पाऊंगा
याद रहेगा उम्र भर मुझको ये
जो दूर किया है तूने मेरी तन्हाई को।

-


15 MAY 2024 AT 15:17

ना सुना किसी ने, ना पूछा मुझसे की क्या हुआ मुझे,
और बात मेरे दिल की ज़ुबां तक ना आ सकी।

-


11 MAY 2024 AT 22:34

सब्र कभी मीठा, कभी नीरस लगता है।

-


Fetching Gaurav Bharti Quotes