जीवन समझना है तो
किताबें पढ़ो
या
यात्रा करो।-
📒✍
Instagram-: g.a.u.r.a.v.1305
&
wordsmith_gaurav
नास्तिक हूं मैं।
एक भटका हुआ राही हूँ मै
कोई आये और राह दिखा दे,
क्या हूँ मै क्या चाहता हूँ
कोई आए, मुझे मेरी चाह बता दे।-
ये जो तुम मुझे आप कहती हो
ऐसा लगता है अपने दिल की बात कहती हो,
सुनने में इतना अच्छा लगता है मुझे
लगता है मेरे दिल के हालात कहती हो।-
इतनी ख़ूबसूरत आँखों को मैने पहली बार देखा
पर खींची थी तेरी मेरे बीच एक दहलीज़ की रेखा,
हल्का सा छुआ तुझे तो एक एहसास सा हुआ
फिर उस एहसास और आँखो को रात भर सपने मे देखा।-
इतना सुकून है इस अंधेरे में
की उजाले की हर बात याद आती है,
देखूं अगर इस खामोशी में तो
हर चीज़ साफ़ नज़र आती है।-
तू गुज़री मेरे पास से
मैं तेरा हो गया,
तेरा हर ज़र्रा मुझमें
मैं तुझ मे खो गया,
सुन कर तेरी आवाज़ मैं
बहक सा गया
खुशबू तेरी आई और
मैं तेरा हो गया।-
देखा है तेरी आंखों में मैने
बनते हुए अपनी परछाई को,
नापा है उतर कर दिल में तेरे
बढ़ती हुई इस गहराई को,
साथ जो मिला है तेरा
वो कभी ना भूल पाऊंगा
याद रहेगा उम्र भर मुझको ये
जो दूर किया है तूने मेरी तन्हाई को।-
ना सुना किसी ने, ना पूछा मुझसे की क्या हुआ मुझे,
और बात मेरे दिल की ज़ुबां तक ना आ सकी।-