खाटे आऴी पिय़ां राबड़ी, बाजरियै को खाणो है
फोफऴियां गो साग अठै, आणंद रो नहीं ठिकाणो है।
देसी खाणो, देसी बाणो पहर
प्रेम हिवड़ै मं उपजै होऽऽ
मन मं उपजै हो।
ओ धोरां रो देस...
- Prakash Gandhi-
47 degree पे तापमान बम फोड़ रहा है।
गर्म कोड़ो की यहाँ बरसात हो रही है।
चुरू में गर्मी 50 पे पहुँच रही है।
गाड़ी की सीट पे बैठ कर तो दिखाओ
जरा ज़ज़्बा तो लाओ
प्रेमी जोड़े भी उद्यान की सैर भूल गए
हर जगह लू के थपेड़े घूम रहे।
यहाँ रेत भी तपती
यह है, राजस्थान की धरती
आओ कुछ दिन फ्राई हो जाओ
राजस्थान मै
"Rajsthan tourism"
-
आना क़भी राजस्थान, तुम्हें ज़न्नत दिखाता हूँ ।
सोने की धरती, चाँदी का आसमान दिखाता हूँ ।
धोरों की धरती पर जीता हुआ बचपन दिखाता हूँ ।
आफ़ताब की किरण से पहले, मोर की मधुर आवाज़ सुनाता हूँ
आओ तुम्हें राजस्थान दिखाता हूँ ।।
-
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नखरालो राजस्थान जय जय राजस्थान।-
वीर प्रताप का जो है जन्म स्थान
घूमर है जहां की शान
दाल बाटी चूरमा जहां का है पकवान
ऐसा है मेरा राजस्थान।।
राजपूताना जिसका प्राचीन नाम
मीरा जैसी जोगिन
कर्मा जैसी भक्तिनी के नाम
पन्नाधाय जैसी वीर मां हुई जहां
ऐसा है मेरा राजस्थान।।
ऊंचे और विशाल किले
एक और थार मरुस्थल मिले
अरावली पर्वत से गिरा हुआ
ऐसा है मेरा राजस्थान।।
मेवाड़, मारवाड़, ढूंढाङ,
मेवात, हाड़ोती, शेखावटी
जिसका है सांस्कृतिक विभाजन
ऐसा है मेरा राजस्थान।।
-
सोने री धरती अठे..
चांदी रो आसमाण..
.
रंग रंगीलो रस भर्यो..
म्हारो प्यारो राजस्थान..🏜️
.
राजस्थान दिवस री घणी-घणी शुभकामनाएं..🙏🙏
.
"पधारो म्हारे देश"🙏-
यो म्हारो राजस्थान है साब.........
अठा रा......मकान काच्चा जरुर है.........
पण लोग दिल का साच्चा है..........
🐪 🐪-
Kids wait for Shaktiman
Men wait for Ramayan
Legend wait for Mahabharat
Ultralegend wait for
केशरिया बालम,पधारो म्हारे देश
on DD Bharti
😂😂😂😂-