ओ बिणजारी ऐ!
हंस हंस बोल
मीठी घणी बोल
बातां थारी रह ज्यासी।
-
Mindfulness | philosophy | physics | folk music
सुणो, शर्मो-शंको छोड़ द्यो,
झूठै लिहाज नै तोड़ द्यो,
साची बातां गो...
साची बातां गो न्यूं डंको म्हारी बागड़ो बाजण द्यो।
दरसणसास्तर प डीबेट्यां म्हारी गार्गी चालण द्यो।
-
जियो यूं ... कि अगले क्षण मरना भी पड़े
तो कोई ग्लानि न हो, कोई पश्चाताप न हो।-
Losing the track, getting distracted isn't what's you.
You is the one who brings it back on the track each & everytime it loses the track. You is the development of this recurring ability.-
No matter how much fun you are having, a glance at a newspaper will show you that it's possible to have no fun at all. And everyone seems to have a run of bad luck in the end.
To not believe in God is to know that it falls to us to make this world a better place.
-Samuel Benjamin Harris-
म्हारी बात मति बिस्राइजो,
अबके जयपुरिये जाइजो।
आलिजा, लेता आइजो जी घूमेरदार लहंगो
बादिला, लेता आइजो जी घूमेरदार लहंगो।
चीज कोई मैं पिया मांगी पहली बारी
मन म्हारो तोड़ो मत, बलम हजारी!
- Aakanksha/ Dhanraj-
घोले बैठा है हर लफ्ज़ में जैसे चाशनी,
आह!
गलां तेरी मेरे पल ताजा करती हैं।
इस चिरनूतन मुस्कान ने
हवा कितनी मधुर कर डाली है!
हो गया है सबकुछ तरलतर
निरा मोम है तू , बंधु मेरे।
-
You have known the thrill of rising up.
Very likely have known the pain of falling into abyss too.
Come my buddy,
know the emptiness with me.
for I have nothing to offer but my empty being.
Come,
let's just witness the rise & fall with no calculations.-
प्रशान्त क्या, उफान क्या,
अब अचल क्या, गतिमान क्या..
पतवार मेरे हाथ में,
फिर सिंधु का बयान क्या..
गए उतर सागर में जो,
अब तरंग क्या, तूफ़ान क्या?
-
उलझनों से मेरा जरा पुराना नाता है। लेकिन अब वे सयानी हो गई हैं। मेरे साथ सो जाती हैं बिना शोर किए।
विरले ही कोई कान खुजला पूछ बैठती है, "लेकिन जीने का मकसद क्या है, भाई? अर्थ क्या है?"
मैं उसे चैन से निहारता हूं। अनायास एक मुस्कान फूट पड़ती है। सत्य का अनुभव कर वह मेरी छाती पर सो जाती है।
उत्तर का न होना अब मुझे तनिक भी नहीं खटकता।-